New Parliament Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यानी रविवार (28 मई) को दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे, इस कार्यक्रम में 25 दल के गणमान्य नेता शामिल रहेंगे. इसके अलावा सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को भी इस कार्यक्रम में निमंत्रण दिया गया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी इस उद्घाटन समारोह में शामिल हो रहे हैं. सीएम योगी आज यहां होने वाली पूजा पाठ से लेकर सभी कार्यक्रमों में शामिल होंगे. 


सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे. जहां उन्होंने सबसे पहले नीती आयोग की बैठक में हिस्सा लिया था और फिर देर शाम को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी. सीएम योगी आज सुबह से ही नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का हिस्सा रहेंगे. सीएम योगी के अलावा अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री भी संसद भवन पहुंच गए हैं. इनमें असम के सीएम हेमंत विश्व शर्मा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी संसद भवन पहुंच गए हैं. इनके अलावा यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा नए इस खास कार्यक्रम के अवसर पर नए संसद भवन पहुंच गए हैं. 


दो चरणों में होगा संसद का उद्घाटन


अब से थोड़ी देर बाद 7.30 बजे से वैदिक रीति रिवाजों के साथ पूजा अर्चना शुरू हो जाएगी. जिसके बाद 8.30 लोकसभा में सेंगोल की स्थापना की जाएगी और नौ बजे प्रार्थना सभा की जाएगी. नई संसद के उद्घाटन का कार्यक्रम दो हिस्सों में विभाजित किया गया है. पहले चरण में 7.30 बजे से 9.30 बजे तक पूजा अर्चना और प्रार्थना सभा होगी और दूसरे चरण की शुरुआत 12 बजे राष्ट्रगान से होगी. फिर दो शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके बाद राज्यसभा के उपसभापति, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति का संदेश पढ़ेंगे. इसके बाद सिक्के और स्टांप रिलीज किए जाएंगे और आखिर में पीएम का संबोधन होगा.


सीएम योगी ने किया ट्वीट


नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने से पहले शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर ट्वीट भी किया था, जिसमें उन्होंने कहा, "नया संसद भवन' भारतीयता की सुगंध से सुवासित है. यह हमारे सांस्कृतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना, लोक-कल्याण की भावना, उत्कृष्ट मानवीय मूल्यों व सनातन की सात्विक मर्यादाओं का प्रतिनिधित्व करता है. यह सच्चे अर्थों में 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की समेकित तस्वीर है."


आपके बता दें इस उद्घाटन समारोह का मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस समेत 21 दलों ने बहिष्कार किया है. उनकी नाराजगी इस बात पर ही कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को क्यों नहीं आमंत्रित किया गया है. 


ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: राकेश टिकैत ने दी पुलिस को चेतावनी, 'रोकने की कोशिश की तो ट्रैक्टर लेकर निकलेगा किसान और...'