(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
New Parliament Building: नई संसद के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार पर सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया, विपक्ष को दिखाया आईना
New Parliament Inauguration: 19 विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार का एलान किया है, जिस पर सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई हैं.
Parliament Building Inauguration: देश के नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह पर सियासी घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार 24 मई को कांग्रेस (Congress) और समाजवादी पार्टी (SP) समेत 19 विपक्षी दलों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने का एलान किया है. जिस पर अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम योगी ने कहा कि विपक्षी दल इस मामले पर राजनीति कर रहे हैं. नए संसद भवन पर उनका गैर जिम्मेदाराना रवैया है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, "स्वतंत्र भारत के इतिहास में 28 मई की तिथी एक गौरवशाली दिन के रूप में दर्ज़ होने जा रही है. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लोकतंत्र की प्रतीक भारत वासियों को नई संसद भेंट करेंगे. इस ऐतिहासिक अवसर को गरिमामय और गौरवशाली बनाने की बजाए, कांग्रेस समेत विपक्षी दलों द्वारा जिस तरह की बयानबाजी हो रही है वह अत्यंत दुखद, गैर जिम्मेदाराना और लोकतंत्र को कमज़ोर करने वाली है."
'संसद का बहिष्कार गैर जिम्मेदाराना रवैया'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, विपक्षी दलों के द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने का फैसला लोकतंत्र को कमजोर करने वाला है. नई संसद पर विपक्ष की बयानबाजी गैर जिम्मेदाराना है. ये एक ऐतिहासिक अवसर है. नई संसद एक प्रतीक बनने जो रही है जो दुनिया के लिए आदर्श बन सकती है. सभी को इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनना चाहिए. विपक्ष इस कार्यक्रम का विरोध कर लोकतंत्र का अपमान कर रहा है. सीएम योगी ने कहा कि विपक्षी दलों को इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने इस दौरान पुराने दिनों की याद दिलाते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि देश में पहली बार पीएम इस तरह का उद्घाटन कर रहे हों. इससे पहले भी पार्लियामेंट एनेक्सी का उद्घाटन सोनिया गांधी ने किया था. इसी तरह संसद की लाइब्रेरी का शिलान्यास भी राजीव गांधी के हाथों किया गया था. सीएम योगी ने कहा कि इसके अलावा भी कई ऐसे प्रकरण हुए हैं, इसके बावजूद विपक्ष संसद के गरिमामयी कार्यक्रम और गौरवमयी पल को धूमिल करने की कोशिश कर रही है. जनता इसे कतई स्वीकार नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें- New Parliament: इलाहाबाद संग्रहालय से दिल्ली लाया गया 'सेंगोल', जानें- नये संसद भवन में कहां होगा स्थापित