कानपुर, एबीपी गंगा। कानपुर में सनसनीखेज हर्षिता हत्याकांड में नया मोड़ आया है। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सामने आने के बाद कहानी में नया मोड़ आ गया है। बुधवार को एक शख्स ने मोबाइल से बनाया हुआ वीडियो परिजनों को सौंपा है। इसके बाद ये जांच अधिकारी सीओ को दे दिया गया है। सीओ ने इसे विवेचना में शामिल कर लिया है।
कोर्ट में इसे साक्ष्य के तौर पर पेश किया जाएगा। इस वीडियो की बात की जाये तो इसमें हर्षिता के सातवीं मंजिल से नीचे गिरने के बाद सास रानू अग्रवाल 12:34 बजे शव के पास पहुंची थी। बहू की मौत के बाद भी उनके चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिख रही थी।
सास रानू ने फोन पर हर्षिता के पति से कहा कि शी इज फिनिश। खिड़की से नीचे कूद गई है... शी-इज फिनिश...।
इस दौरान सास ने हर्षिता की नब्ज चेक करने के साथ ही नाक के पास भी हाथ लगा के देखा कि वह जिंदा है कि नहीं। इसके बाद वो कार की चाबी, मोबाइल और पर्स उठाकर वहां से चली गई।
गौरतलब है कि नगर के कोहना थाना क्षेत्र के पॉश इलाके एल्डोराडो अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल से गिरकर हर्षिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसकी शादी शहर के बड़े कारोबारी सुशील अग्रवाल के बेटे उत्कर्ष के साथ हुई थी। मृतका के परिजनों का ससुरालवालों पर आरोप है कि उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। परिजनों के आरोपों के बाद पुलिस ने उत्कर्ष, उत्कर्ष की बहन और उसके माता-पिता को हिरासत में ले लिया है।
आपको बता दें कि एल्डोराडो अपार्टमेंट में रहने वाले सुशील अग्रवाल की मंधना में धागा फैक्ट्री है। करीब ढाई साल पहले उनके बेटे उत्कर्ष की शादी काकादेव मोति विहार अपार्टमेंट निवासी कागज कारोबारी पदम अग्रवाल की बेटी हर्षिता से हुई थी। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से हर्षिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उत्कर्ष के परिवारवाले उनसे दो करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे। परिजनों ने बताया कि घटना से आधे घंटे पहले ही बेटी हर्षिता का फोन आया था। उसने फोन पर कहा था कि पापा हमें वापस बुला लो।
हर्षिता हत्याकांड: सामने आया वीडियो, 'सास कह रही थी कि सी इज फिनिश'
सचिन बाजपेयी
Updated at:
25 Jul 2019 03:53 PM (IST)
कानपुर के सनसनीखेज हर्षिता हत्याकांड में नया मोड़ आया है। इस घटना से जुड़ा वीडियो सामने आया है। इसमें हर्षिता की सास ये कहती हुई दिखाई दे रही है कि सी इज फिनिश। ये वीडियो परिजनों ने जांच अधिकारी को सौंप दिया है।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -