Varanasi से चलेगी एक और नई Vande Bharat, पीएम मोदी 18 दिसंबर को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें- शेड्यूल
PM Narendra Modi, वाराणसी को एक और Vande Bharat की सौगात देने वाले हैं. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि 18 दिसंबर को पीएम मोदी नई वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे.
Varanasi To Delhi Vande Bharat: उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी को एक और सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सोमवार यानी 18 दिसंबर को नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने कहा कि 'पीएम मोदी 18 दिसंबर को नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इस ट्रेन के नियमित समय की घोषणा अभी नहीं की गई है, इस संबंध में एक आधिकारिक अधिसूचना एक-दो दिनों में आने की उम्मीद है.'
यह वंदेभारत, वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलाई जाएगी. हालांकि अभी इसके शेड्यूल को लेकर एलान नहीं हुआ है. इससे पहले रेलवे के अधिकारी ने इस संदर्भ में कहा था कि वाराणसी से दिल्ली के लिए एक और वंदे भारत की मांग बहुत ज्यादा थी.
दूसरी ट्रेन की डिमांड ज्यादा
अंग्रेजी अखबार द हिन्दू के अनुसार रेलवे अधिकारी ने कहा था कि कि मांग बहुत अधिक है इसलिए दूसरी वंदेभारत शुरू की जा रही है.
अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी ने कहा कि 'पहली वंदे भारत ट्रेन जो दिल्ली-वाराणसी रूट पर शुरू हुई थी. यह ट्रेन 100% से ज्यादा ऑक्यूपेंसी के साथ चल रही है. इसका मतलब है कि इस रूट पर एक से अधिक शख्स, अलग-अलग स्टॉप के लिए टिकट बुक करते हैं. अधिकारी ने उदाहरण देते हुए बताया कि एक यात्री अगर दिल्ली से सफर करते हुए कानपुर में उतरता है तो उसी सीट पर फिर से इलाहाबाद या वाराणसी तक यात्रा करने वाला कोई अन्य यात्री सफर करता है.
द हिन्दू के अनुसार अधिकारी ने कहा कि दूसरी ट्रेन पहली ट्रेन से अलग समय पर चलाई जाएगी. फिलहाल नई दिल्ली से वाराणसी के लिए मौजूदा 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलती है और दोपहर 2 बजे वाराणसी पहुंचती है.माना जा रहा है कि वाराणसी तक के लिए दूसरी वंदे भारत ट्रेन दोपहर बाद नई दिल्ली से यात्रा शुरू करेगी.मौजूदा वंदे भारत ट्रेन रविवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलती है और आठ घंटे में 769 किलोमीटर की दूरी तय करती है. अखबार की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी ने कहा, 'दूसरी ट्रेन का टाइम टेबल इसी को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है.'