New Year 2022: मसूरी, देहरादून समेत उत्तराखंड के होटलों में बुकिंग फुल, यात्रा से पहले पढ़ें ये जरूरी खबर
Uttarakhand News: जश्न के लिए मसूरी समेत अधिकांश पर्यटक स्थलों में होटल की 90 फीसदी बुकिंग फुल हो चुकी है. चकराता, धनोल्टी और देहरादून में भी होटलों बुकिंग 70 फ़ीसदी के करीब है.
New Year in Uttarakhand India: क्रिसमस और नए साल को लेकर उत्तराखंड के होटलों में बुकिंग फुल हो चुकी है. देशभर से तमाम लोग उत्तराखंड में क्रिसमस और नया साल का जश्न मनाने आ रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच कोरोना का खतरा भी बढ़ता नजर आ रहा है क्योंकि उत्तराखंड में ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आ चुका है. ऐसे में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने आ रहे पर्यटकों से यह खतरा और बढ़ने की संभावना है.
जश्न के लिए मसूरी समेत अधिकांश पर्यटक स्थलों में होटल की 90 फीसदी बुकिंग फुल हो चुकी है. चकराता, धनोल्टी और देहरादून में भी होटलों बुकिंग 70 फ़ीसदी के करीब है. क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए होटलों रेस्तरां को विशेष रूप से सजाया जा रहा है. इस दौरान होटलों और रेस्तरां को खूबसूरत लाइट की रोशनी से जगमगाया जाएगा.
नए संक्रमण ओमिक्रोन के खतरों को देखते भी हुए प्रदेश भर में बहुत ज्यादा सख्ती नहीं बरती जा रही है. राज्य के बॉर्डर एरिया पर भी चेकिंग नाम मात्र है. ऐसे में कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रान का खतरा उत्तराखंड में बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है क्रिसमस और नए साल पर उत्तराखंड आ रहे सभी लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा. उनियाल ने कहा कि पर्यटकों की वजह से ही उत्तराखंड का व्यवसाय चलता है, इसलिए बहुत ज्यादा सख्ती भी नहीं की जा सकती. लोग लम्बे समय इस इंतजार में बैठे थे कि पर्यटन गतिविधियां शुरू हो और उनका व्यवसाय चल सके.
पर्यटकों को गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से कराया जाएगा
उनियाल ने कहा कि लोग समझदार हैं जो कोविड के नियमों का पालन करेंगे. वहीं देहरादून डीएम आर राजेश ने कहा कि शासन की ओर से कोविड-19 के लिए जो भी गाइडलाइन जारी की गई है, यहां आने वाले सभी पर्यटकों को गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से कराया जाएगा.
क्रिसमस और नए साल के जश्न को देखकर पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है. पर्यटक स्थलों में भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए तैयारियां की जा रही हैं. यातायात से लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस डिपार्टमेंट कार्य योजना में जुटा है. यातायात निरीक्षकों को क्रिसमस और नए साल पर उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं. देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने नए साल और क्रिसमस के जश्न को लेकर सभी थाना प्रभारियों, यातायात निरीक्षकों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए है. साथ ही कोविड नियमों को भी सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं.