(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
New Year 2023: 'सभी को हक और सम्मान के साथ जीवन जीने...', अखिलेश यादव ने नए साल पर दिया खास संदेश
नए साल का जश्न अभी से ही शुरू हो गया है. नववर्ष की पूर्व संध्या पर सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा की अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सभी देशवासियों को नववर्ष 2023 की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने नए वर्ष में देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि और मंगल कामना करते हुए सभी से आपसी भाई-चारा और सामाजिक एकता को मजबूत करने की अपील की है.
अखिलेश यादव ने कहा, 'आशा की कि किसानों, गरीबों, महिलाओं, नौजवानों और व्यापारियों को भी नववर्ष में खुशियां मिलेंगी. सभी को हक और सम्मान के साथ जीवन जीने की सम्भावना का रास्ता प्रशस्त होगा.' वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार के विकास और जनकल्याणकारी कार्यों के कारण आज प्रदेश एक नई पहचान के साथ देश के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है.'
सीएम योगी ने फिर किया डबल इंजन सरकार का जिक्र
सीएम योगी ने आगे कहा, 'डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों का लाभा गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिला समेत समाज के हर वर्ग को प्राप्त हो रहा है.' उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है. सीएम योगी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, 'प्रदेश को समृद्धि और विकास के रास्ते पर ले जाने के राज्य सरकार के प्रयासों को नए वर्ष में और गति मिलेगी.'
ये भी पढ़ें -