Nainital News: नए साल के जश्न को लेकर नैनीताल पर्यटकों का स्वागत करने को बेताब है. ऐसे में जिला मुख्यालय हल्द्वानी और नैनीताल समेत आसपास समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ जाता है और जाम लगने की संभावना बनी रहती है. 


ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस ने भी नए साल के जश्न को लेकर अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. पर्यटकों की गाड़ियों के लिए भी अलग से पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए है, बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए अलग से रूट प्लान तैयार किया गया है.जिले से बाहर के दोपहिया वाहनों को नैनीताल में एंट्री नहीं दी जाएगी.


'कोरोना को लेकर भी रखा जाए खयाल'
एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि इस बार का ट्रैफिक उधमसिंह नगर से होते हुए लालकुआं से होते हुए हल्द्वानी आएगा जिसको लेकर रूट डायवर्ट किया जाएगा. इसके अलावा कालाढूंगी और तीन पानी बाईपास से पर्यटकों को नैनीताल भेजा जाएगा. सभी चौराहों पर पुलिस टीम तैनात की जाएगी, पर्यटकों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. शांतिपूर्ण तरीके से नया साल मनाया जाए, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कोविड को लेकर भी जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसके अनुरूप ही व्यवस्थाएं की जा रही है.  


वहीं सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने कहा कि कोविड की गाइडलाइन का भी पालन करना जरूरी है. जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जो भी कोविड की गाइडलाइन है उसका पालन हो सके, इसका ध्यान रखा जा रहा है. भीड़-भाड़ वाली जगह में लोग मास्क का प्रयोग करें. इसके लिए सभी को जागरूक किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें:-


Year Ender 2022: यूपी के लिए कई मायनों में खास रहा साल 2022, योगी सरकार ने जनता को दिए कई तोहफे, यहां देखें पूरी लिस्ट