Uttarakhand News: देश और दुनिया भर के पर्यटकों के लिए नैनीताल आकर्षण का केंद्र है. यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. न्यू ईयर पर नैनीताल पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए होटल एसोसिएशन की तरफ से खास व्यवस्था की गई, पर्यटकों के लिए माल रोड़ पर गर्म हवा वाले हिटर के साथ ही माल रोड़ को लाइट से भी सजाया जाएगा. ताकि जो पर्यटक न्यू ईयर मनाने के लिए नैनीताल आ रहें हैं, उनके आनन्द को दोगुना किया जा सकें.


हर साल न्यू ईयर पर हजारों की संख्या में पर्यटक नैनीताल घूमने के लिए आते हैं, यहां आने वाले पर्यटकों महीने पहले ही होटलों की बुकिंग शुरू कर देते हैं. इस साल न्यू ईयर पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नैनीताल होटल एसोसिएशन की तरफ के द्वारा झील किनारे स्थित माल रोड को लाइट से सजाने के साथ ही पर्यटकों को ठंड से बचाने के लिए माल रोड़ पर हीटर भी लगाएं जाएंगे. नैनीताल में थर्टी फर्स्ट की रात को कई बार-1 सेल्सियस भी चलें जाता है, इसलिए इस साल होटल एसोसिएशन की तरफ से ये विशेष व्यवस्था की गई.


होटल एसोसिएशन नैनीताल के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि न्यू ईयर के अवसर पर हर साल देश और दुनिया के हजारों पर्यटक यहां पहुंचकर न्यू ईयर मनाते हैं. इसलिए इस साल होटल एसोसिएशन की तरफ से माल रोड को लाइट से सजाने, म्यूजिक की व्यवस्था के साथ साथ ही पर्यटकों को ठंड से बचाने के लिए हिटर की व्यवस्था की गई.


पर्यटकों को हमारी व्यवस्था अच्छी लगेंगी


उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि न्यू ईयर पर आने वाले पर्यटकों को हमारी व्यवस्था अच्छी लगेंगी. उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से ही होटलों में न्यू ईयर की बुकिंग आने लगी थी, और इस महीने बड़ी संख्या में पर्यटकों ने होटलों की बुकिंग कराई है. नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए एंट्री पॉइंट पर ही होटलों के नम्बर और नामों की लिस्ट लगाई गई है. पर्यटकों को ठगों से बचाया जा सकें.


पर्यटकों के होटल में पार्किंग की व्यवस्था होगी


नैनीताल जनपद के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि थर्टी फर्स्ट पर नैनीताल घूमने के बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. इस दिन यहां पहुंचने वाले जिन पर्यटकों के होटल में पार्किंग की व्यवस्था होगी, उनके ही वाहनों को आने की परमिशन दी जाएंगी. इसके अलावा जो पर्यटक अपने निजी वाहनों के साथ आएंगे उनके वाहनों को नारायणनगर पार्किंग और खुर्पाताल बाइपास के बाहर ही रोड दिया जाएगा. यहां से उन्हें शटल के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा. इसके साथ साथ भीमताल,भवाली और कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों के लिए मस्जिद तिराहे से शटल चलाई जाती है, इस व्यवस्था को इस बार भी जारी रखा जाएगा.


(नैनीताल वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)


संभल हिंसा में आतंकवादी कनेक्शन की जांच, खुफिया दस्तावेजों से हुआ पाकिस्तान लिंक का खुलासा