Noida New Year 2025 Celebration: नए साल की तैयारियां शुरू हो गई हैं. लोग अपने दोस्तों और परिवाजनों के साथ आने वाले साल के स्वागत के लिए तैयार हैं. नए साल के जश्न में कोई खलल न पड़े इसके लिए पुलिस प्रशासन ने भी सतर्क हो गया है. नोएडा में पुलिस की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं. सभी बड़े मॉल, पब और बार में पुलिस की नजर है. एडीसीपी ने कहा कि नए साल के जश्न की आड़ में किसी को भी हुड़दंग करने की इजाजत नहीं होगी. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
नोएडा पुलिस के मुताबिक साल पर तमाम मुख्य सड़कों, चौराहों और बार या पब जहां बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है, वहां पुलिस की खास व्यवस्था रहेगी. जगह-जगह सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी. पुलिस ने अपील की है कि लोग नियमों और क़ानून के दायरे में रहकर ही नए साल का जश्न मनाएं.
जश्न की आड़ में हुड़दंग बर्दाश्त नहीं
नोएडा के एडीसीपी मनीष मिश्रा ने नए साल की तैयारियों को लेकर कहा कि कमिश्नर महोदय के निर्देशों पर आगामी नववर्ष 2025 को देखते हुए प्रभावी पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. पूरे नोएडा को 9 सेक्टरों में बांटा गया है, जितने भी अहम मॉल हैं. महत्वपूर्ण चौराहे हैं पब, बार और महत्वपूर्ण संवेदनशील स्थान हैं, उन सभी जगहों पर सादे कपड़ों के साथ-साथ वर्दी में महत्वपूर्ण और वरिष्ठ अधिकारियों का नेतृत्व में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के ज़रिए निगरानी की जा रही है.
एडीएसीपी ने कहा कि नया साल मनाने की आड़ में हुड़दंग फैलाने वाले असामाजिक तत्व हैं, उनकी निगरानी की जाएगी. ऐसे लोगों को खिलाफ कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारा संदेश ही है कि नए साल का जश्न तय नियमों के मुताबिक ही मनाएं. इसकी आड़ में किसी तरह का हुड़दंग करने नहीं दिया जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा. हमारी फोर्स गार्डेन गेलेरिया, डीएलएफ मॉल, लॉजिक्स समेत जितने भी बडे मॉल है, वहां पुलिस को लगाया गया है, हम सख्ती से निपटेंगे. हम उपद्रव मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. नए साल के लिए पुलिस व्यवस्था सख्ती से सुनिश्चित करेंगे.
Meerut News: बीजेपी नेता के भांजे पर हमला करने वाला आरोपी नोएडा से गिरफ्तार, मेरठ पुलिस की दबिश जारी