Noida New Year 2025: नए साल के जश्न पर नोएडा में खूब रौनक देखने को मिलती है. यहीं के मॉल, पब और बार में खूब महफिलें सजती हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ यहां पहुंचते हैं. किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पुलिस की ओर से भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके तहत गौतम बुद्ध नगर में आज (31 दिसंबर) से दो दिनों के लिए धारा 163 लागू कर दी गई है. कहीं भी एक जगह पर चार से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकते हैं.

 

एडिशनल डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर हृदेश कठेरिया ने बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर लोग जश्न मनाएंगे जो कि अगले दिन 1 तारीख तक चलेगा. इसके साथ-साथ विभिन्न संगठनों के की ओर से धरना, प्रदर्शन और विभिन्न कार्यक्रम का किया जाना प्रस्तावित है, जिससे कि सामाजिक तत्वों की ओर से शांति व्यवस्था को भंग किए जाने की आशंका है. इसे देखते हुए 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2025 दो दिनों के लिए धारा 163 लागू की गई है.

 

किसान आंदोलन है बड़ी वजह

नोएडा पुलिस के इस कदम के पीछे नए साल के जश्न के साथ ही किसान आंदोलन को बड़ी वजह है. सोमवार से ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर किसानों ने भी महापंचायत की. वहीं नए साल पर भी नोएडा में युवाओं की भीड़ इकट्ठा होगी. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है और नोएडा में धारा 163 लागू की गई है, ताकि किसानों आंदोलन के साथ ही नए साल पर हुड़दंगियों पर भी लगाम कसी जा सके.

 

पुलिस ने नए साल पर युवाओं से कानून के दायरे में रहकर जश्न मनाने की अपील की है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि जश्न की आड़ में हुड़दंगियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर पुलिस को कही भी इस तरह की हरकत होती दिखती है तो ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए पूरे इलाके पर नजर रखेगी. इसके साथ ही शहर के तमाम प्रमुख चौराहों और मार्गों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. नोएडा के पब और बार में भी पुलिसकर्मी वर्दी और सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे. 

यूपी में मंदिर-मस्जिद की सियासी जंग की जद में आया RLD विधायक का घर! राजपूत समाज ने ठोका दावा