बजरंगबली के खौफ से लोगों ने शराब से बनाई दूरी! नए साल पर वाराणसी में घटी बिक्री
31 दिसंबर और 1 जनवरी के दिन वाराणसी में शराब बिक्री को लेकर जब एबीपी लाइव ने जनपद के आबकारी विभाग से आंकड़ों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी कोई स्पष्ट आंकड़ा बता पना मुमकिन नहीं है.
UP News: देशभर में लोगों ने धूमधाम से नए साल का जश्न मनाया. इस दौरान अलग-अलग जगह पर लोग पार्टी करते और नाचते गाते नजर आए. वाराणसी के भी अलग-अलग होटल और क्लब में 31 दिसंबर की रात लोगों ने उत्साह और उमंग के साथ नए साल 2025 का स्वागत किया. हालांकि इस दौरान बीते वर्षों के आंकड़े बताते हैं कि 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी के बीच करोड़ की शराब बिक्री हो जाती है. लेकिन इस बार वाराणसी के आबकारी विभाग की तरफ से चौंकाने वाले तथ्य बताए गए हैं.
31 दिसंबर और 1 जनवरी के दिन वाराणसी में शराब बिक्री को लेकर जब एबीपी लाइव ने जनपद के आबकारी विभाग से आंकड़ों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी कोई स्पष्ट आंकड़ा बता पना मुमकिन नहीं है. लेकिन इस बार 31 दिसंबर के दिन मंगलवार था. इसलिए इसमें कहने में संशय नहीं की सामान्य दिनों की तुलना में भी इस दिन शराब की बिक्री कम हुई है. बहुत से लोग नवरात्र के दिन देवी मां की पूजा करते हैं और मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने की वजह से 31 दिसंबर के दिन शराब पीने से लोगों ने परहेज किया.
आबकारी विभाग ने क्या दिया तर्क
विभाग के ओर से जानकारी देते हुए कहा गया कि आम दिनों में भी लोग मंगलवार के दिन शराब का सेवन और मीट मांस खाने से बचते हैं. इसकी प्रमुख वजह है कि लोगों के बीच इस बात की आस्था रहती है कि मंगलवार का दिन पवनपुत्र बजरंगबली का दिन होता है जो पूरी तरह ब्रह्मचर्य और सात्विक जीवन के लिए जाने जाते है. इस दिन अगर शराब और मीट मांस का सेवन कोई व्यक्ति करता है तो वह पाप का भागीदार होता है.
कानपुर में चायवाले ने पेश की मिसाल, 5 हजार बेसहारा बच्चों को पढ़ाया, उठाते है पूरा खर्च
पुरानी यादों को पीछे छोड़ते हुए लोग 31 दिसंबर के दिन जश्न के साथ नए साल का स्वागत करते हैं. ऐसे में इस दिन लोग अपनों के बीच शराब का भी सेवन करते देखे जाते हैं. बीते साल तो वाराणसी और आसपास के जनपद में नए साल के अवसर पर लोग करोड़ों रुपए का शराब गटक जाते थे. लेकिन इस बार आबकारी विभाग की तरफ से कहा गया है कि बिक्री में कमी देखी गई, जिसकी प्रमुख वजह 31 दिसंबर को मंगलवार दिन पड़ना बताया जा रहा है.