Uttarakhand News: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में 31 दिसंबर और नए साल के जश्न को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. वन्यजीवों और वनों की सुरक्षा के मद्देनजर पार्क प्रशासन ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. इसके साथ ही दक्षिणी सीमा पर ई-सर्विलांस सिस्टम का सहारा लेकर निगरानी बढ़ा दी गई है.
हर साल नववर्ष और 31 दिसंबर के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक कॉर्बेट नेशनल पार्क आते हैं. इसी बीच शिकारियों और कुख्यात गिरोहों के जंगल में घुसने की आशंका भी बढ़ जाती है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बटोला ने बताया कि विशेष रूप से बिजरानी, झिरना और कालागढ़ जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में घुसपैठ की संभावना रहती है. इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. हालांकि अभी तक ऐसा कोई खुफिया इनपुट नहीं मिला है, लेकिन वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.
वनकर्मियों की टीमें संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रही हैं. पार्क की दक्षिणी सीमा पर ई-सर्विलांस सिस्टम से भी नजर रखी जा रही है. साथ ही ड्रोन कैमरों, कैमरा ट्रैप, हाथी पेट्रोलिंग और डॉग स्क्वायड की मदद से सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है.
संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी
डॉ. साकेत बटोला ने बताया कि पार्क प्रशासन इस बात को लेकर सतर्क है कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो. इसके लिए संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी की जा रही है.
नववर्ष पर पार्क में भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. ऐसे में वन्यजीवों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका खास ध्यान रखा जा रहा है. प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे पार्क के नियमों का पालन करें और शोरगुल से बचें.
सभी पर्यटन क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई गई है और वनकर्मी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पर्यटकों की गतिविधियों से वन्यजीवों की प्राकृतिक दिनचर्या प्रभावित न हो.
पार्क प्रशासन ने वनकर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी हैं. इस दौरान दर्जनों टीमें जंगल में गश्त कर रही हैं. संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार उपस्थिति दर्ज कराई जा रही है. इससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी शिकारी या तस्कर जंगल में घुसपैठ न कर सके. प्रशासन ने कहा है कि 31 दिसंबर और नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा में कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी. वन्यजीवों की सुरक्षा के साथ-साथ पर्यावरण को संरक्षित रखना हमारी प्राथमिकता है.
महाकुंभ में मुख्य स्नान पर्वों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, कहा- कोई प्रोटोकॉल...
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक ने कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर संभव तैयारी कर ली गई है. प्रशासन का कहना है कि सभी पर्यटकों को जश्न मनाने की अनुमति है, लेकिन वे वन और वन्यजीवों के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखें.
कॉर्बेट नेशनल पार्क के इस विशेष सुरक्षा अभियान से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रकृति और वन्यजीवों की रक्षा के साथ पर्यटक नए साल का स्वागत शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में कर सकें.