देहरादून, एबीपी गंगा। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पास आउट परेड (पीओपी) का आयोजन किया गया। जिसके बाद आज देश को 382 युवा जांबाज मिल गए हैं। पीओपी में मुख्य अतिथि दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने बतौर रिव्यूइंग अफसर परेड की सलामी ली। इस दौरान 459 जेंटलमैन कैडेट इस परेड का हिस्सा बने। बता दें कि दो साल की कड़ी ट्रेनिंग के बाद ये युवा भारतीय सेना में अधिकारी बनते हैं।


नौ मित्र देशों की सेना में शामिल हुए 77 युवा अधिकारी
77 युवा सैन्य अधिकारी नौ मित्र देशों अफगानिस्तान, भूटान, मालदीव, फिजी, मॉरीशस, पपुआ न्यू गिनी, टोंगा, लेसोथो और तजाकिस्तान की सेना का अभिन्न हिस्सा बनेंगे।


यूपी से सबसे ज्यादा अधिकारी हुए शामिल
उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 72 युवा अधिकारी देश को मिले हैं। इसके बाद बिहार 46, हरियाणा 40, पंजाब और उत्तराखंड से 33-33 युवा अधिकारी सेना का हिस्सा बने।


सीनियर अंडर अफसर अक्षत राज को भारतीय सैन्य अकादमी के सर्वोच्च सम्मान स्वार्ड ऑफ ऑनर अवार्ड से नवाजा गया। जबकि, सुरेंद्र सिंह बिष्ट को गोल्ड मेडल का सम्मान दिया गया। इसके बाद सिल्वर मेडल कौशलेश कुमार सिन्हा को और ब्रांज मेडल को दिया गया।