हरिद्वारः उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने हरिद्वार दौरे पर रहे. हरिद्वार पहुंचे पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहले हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पहुंच तीर्थ पुरोहित की मौजूदगी में पूरे विधि विधान के साथ मां गंगा की पूजा अर्चना की और मां गंगा का आशीर्वाद लिया. इस दौरान श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, विधायक, बीजेपी के कद्दावर नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
हर की पौड़ी पर की मां गंगा की पूजा अर्चना
वहीं पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की बात करें तो मौके पर एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई, जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर के साथ तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. हर की पौड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संतों से मुलाकात की जिसके बाद मुख्यमंत्री जगजीतपुर स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे, जहां पहुंचकर उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार किया और सभी से शिष्टाचार भेंट भी की.
मां गंगा का आशीर्वाद लेने आयाः धामी
अपने हरिद्वार दौरे पर रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान कहा कि 'मां गंगा हमारी मोक्षदायनी जीवनदायिनी है और हम जब भी अच्छे कार्य के लिए निकलते हैं, अच्छे कार्य का संकल्प करते हैं, तो हमेशा मां गंगा का स्मरण करते हैं. मुझे भी मेरी पार्टी ने उत्तराखंड की जनता की सेवा करने के लिए जो मुख्य सेवक का कार्यभार दिया है, उसके बाद मेरे मन में आया कि मैं सबसे पहले हरिद्वार पहुंच कर मां गंगा की पूजा अर्चना करूं और जो हमारे महात्मा साधु-संत हैं उनकी पूजा कर उनका अभिननद करके अपनी यात्रा को आगे गतिमान करें. इसलिए मैं मां गंगा के तट पर आया हूं.'
गुणवत्ता पूर्ण सेवा करेंगेंः धामी
कम समय के लिए उत्तराखंड की कुर्सी मिलने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि 'बार-बार यह बात सामने आती है कि कम समय रह गया है, ज्यादा समय रह गया है, मगर कार्य करने के लिए एक दिन ही काफी होता है. जितना भी समय रह गया है उसमें हम राज्य की जनता को गुणवत्ता पूर्ण सेवा करेंगें.'
बता दें कि उत्तराखंड में बनाए गए देवस्थान बोर्ड को पूर्व मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत ने खारिज कर दिया था. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि जो पूर्व मुख्यमंत्री का इस मामले में मत था वहीं मत इस मामले में मेरा भी है, कोई भी राज्य में इस मामले में प्रभावित नहीं होगा यह हमारा मत है.
कांवड़ मेले के आयोजन पर जल्द होगा निर्णयः धामी
वहीं कांवड़ मेले के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री का कहना है कि कांवड़ मेले को लेकर कल एक बैठक बुलाई गई है. बैठक के बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा, हमारी कोशिश है कि हमारे श्रद्धालुओं को निराश ना होना पड़े. यह मामला उत्तर प्रदेश और हमारे बीच का है, दो बार मेरी वार्ता योगी आदित्यनाथ से हो चुकी है जल्द ही इसको लेकर निर्णय लिया जाएगा.'
मोदी मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, इन सात महिला नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ