नई दिल्ली। कोराना वायरस का संक्रमण दुनिया भर में मानव जाति पर सबसे संकट बना हुआ है। इस महामारी के चलते अबतक विश्व में 40 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं आठ लाख से ज्यादा लोग इस महामारी के चपेट में हैं। इस बीच अमेरिका से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक छह हफ्ते के बच्चे की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी है। दुनिया में इस वायरस की वजह से होने वाली मौतों में यह सबसे कम उम्र है। इस खबर से उन तर्कों को झटका लगा है कि इस बीमारी से अधिकतर बुजुर्गों की ही मौत हो रही है। हालांकि इससे पहले यूपी के गोरखपुर में कोरोना से 25 साल के एक युवक की मौत हो गयी थी।


बच्चे की मौत की जानकारी अमेरिका के कनेक्टिकट प्रांत के गवर्नर ने दी। उन्होंने बताया कि यह कोरोना से हुई सबसे कम उम्र की मौतों में से एक है। गवर्नर नेड लामोंट ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि नवजात को पिछले हफ्ते अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसे बचाया नहीं जा सका।


जानकारी देते हुये उन्होंने कहा कि बीती रात हुए टेस्ट से इस संक्रमण की बात सामने आयी। उन्होंने कहा कि यह हृदयविदारक है। हमारा मानना है कि कोविड-19 से हुई मौतों में से यह सबसे कम उम्र में होने वाली पहले मरीज की मौत है। बता दें कि इससे पहले अमेरिका में ही सबसे कम उम्र के बच्चे की मौत का मामला सामने आया था।


इलिनोइस डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ के निदेशक डॉक्टर नगोजी एजाइक ने कहा था कि शिकागो में कोरोना वायरस से संक्रमित एक बच्चे की मृत्यु हो गई है। इस बच्चे की उम्र एक साल से कम है। स्थानीय मीडिया के अनुसार बच्चे की उम्र नौ महीने की थी। लेकिन बुधवार को जिस नवजात की मौत हुई है वह छह हफ्ते का था।


चार हजार से ज्यादा मौतें


अमेरिका में भी कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है। एजेंसी के अनुसार, वहां एक ही दिन में 884 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में अब तक कोरोना के 213,372 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें 4,600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में न्यूयॉर्क कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है और वहां 83,948 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें 1,941 लोगों की मौत हो चुकी है।