नोएडा, एबीपी गंगा। गौतमबुद्ध नगर यानि नोएडा में कोविड 19 के चलते लॉकडाउन के बीच जब सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, उसी दौरान नोएडा के सेक्टर 122 स्थित पृथला गोल चक्कर के किनारे एक बच्ची की रोने की आवाज सुनी वहां से गुजर रहे हैं, लोग चौक गए। जब लोगों ने पास जाकर देखा गुलाबी रंग के कपड़े में लिपटी एक मासूम बच्ची थी।। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने बच्ची को तत्काल एक महिला की सहायता से पास के ही अस्पताल में जांच कराया, तो बच्चे स्वस्थ पायी गयी। थाना फेज 3 पुलिस ने बच्ची को देखभाल के लिए चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया और बच्ची के माता-पिता की तलाश की जा रही है।


नोएडा के फेज 3 थाने के इलाके में ममता की छांव से महरूम एक नवजात शिशु लावारिस अवस्था में मिला है। बच्ची के जन्मदाता सेक्टर 122 स्थित पृथला गोल चक्कर के किनारे छोड़ कर चले गए। थाना फेस 3 एसएचओ अमित सिंह ने बताया कि बच्ची को पहले नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद नवजात बच्ची को स्वस्थ पाया। इसके बाद लवारिश बच्ची मिलने की सूचना चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सूचना दी। उनकी मौजूदगी में एक बार और फिर बच्ची की जांच कैलाश हॉस्पिटल में करवायी गई।


एसएचओ ने बताया कि कागजी कार्यवाही के बाद बच्ची को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है। चाइल्ड वेलफेयर उसकी देखभाल कर रही है। नोएडा में नवजात शिशु मिलने का यहां कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार अलग-अलग जगह पर नवजात शिशु मिलते रहे हैं लेकिन आज तक पता नहीं चल पाया है कि इन नवजात बच्चों के मां-बाप कौन है? नोएडा पुलिस के अधिकारी का कहना है कि बच्चे के माता-पिता की तलाश की जा रही है।