बरेली में सनसनीखेज हत्याकांड, नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की सरेशाम गोली मारकर हत्या
बरेली के परगवां में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नवनिर्वाचित प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, प्रधान अपनी पत्नी के साथ बाइक पर कही जा रहे थे.
![बरेली में सनसनीखेज हत्याकांड, नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की सरेशाम गोली मारकर हत्या Newly elected Gram Pradhan shot dead in Bareilly बरेली में सनसनीखेज हत्याकांड, नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की सरेशाम गोली मारकर हत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/21/f99f4170c9426edaa68595f9f1d0e4af_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बरेली: बरेली में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की सरेशाम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब ग्राम प्रधान अपनी पत्नी को बाइक से लेकर घर जा रहे थे. इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे चार बदमाशों ने ग्राम प्रधान को गोलियों से भून दिया गया. हत्या की वारदात के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
एसएसपी ने दी जानकारी
घटना की जानकारी होते ही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी रविन्द्र कुमार, फील्ड यूनिट की टीम, क्राइम ब्रांच और एसओजी की टीम कैंट थाना की पुलिस के साथ मौके पर पहुंची. एसएसपी ने बताया कि थाना कैंट क्षेत्र स्थित ग्राम परगवां में नवनिर्वाचित 32 वर्ष के ग्राम प्रधान मोहम्मद इसहाक रिजवी पुत्र मोहम्मद इश्तियाक निवासी ग्राम परगवां की परगवां उमरसिया बाग समय लगभग ( 06.45 बजे से 07.00 बजे के मध्य ) के पास गोली मारकर हत्या कर दी गयी है.
तीन गोली मारी गई
प्रथम दृष्टया तीन गोली ( 315 बोर) की शरीर में लगी हैं. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया जा रहा है. मृतक की पत्नी द्वारा ग्राम परगवां के ही मोहर सिंह ( प्रधान प्रत्याशी ), रतनलाल ( पूर्व प्रधान ) पर हत्या के आरोप लगाये हैं. इस मामले में तहरीर मिली है. अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है. एसएसपी ने कहा कि, एक अभियुक्त रतनलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
वहीं, प्रधान की पत्नी सखिना भी गोली लगने से घायल हुई हैं, उन्हें जिला अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ें.
गौतमबुद्ध नगर में ब्लैक फंगस के 21 मरीज, सीएमओ ने कहा- हमारी तैयारी पूरी है
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)