Etah: एटा जनपद में होली के त्योहार से ही नव निर्वाचित विधायकों ने अपने हजारों समर्थकों के साथ जमकर होली खेली और अबीर गुलाल उड़ाया. इस अवसर पर विधायकों के समर्थकों ने जमकर धमाल मचाया. बृज क्षेत्र में आने वाले एटा जनपद में यूं तो होली बड़ी धूम धाम से मनाई जाती है लेकिन इस बार बीजेपी ने होली से ठीक पहले एटा जनपद की सभी चारों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करके बीजेपी विधायकों और कार्यकर्ताओं की होली के जश्न को कई गुना बढ़ा दिया है.
होली से पहले बीजेपी की मनी होली
वैसे तो एटा जनपद में 10 मार्च से ही जीत की होली मनाई जा रही है. लेकिन आज होली से एक दिन पहले एटा की होली यहां के विधायकों के नाम रही. विधायकों ने अपने हजारों समर्थकों के साथ मिलकर जमकर होली मनाई. इस अवसर पर ढोल नगाड़ों की धुन पर थिरकते हुए बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने समा बांध दिया. पीएम मोदी और सीएम योगी ने तो पहले ही कह दिया था कि इस बार 10 मार्च से ही होली शुरू हो जाएगी. एटा सदर सीट से नव निर्वाचित बीजेपी विधायक विपिन वर्मा डेविड ने समर्थकों के साथ होली खेली. जीत के जश्न के बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर अबीर और गुलाल उड़ाया और ढोल नगाड़ों की धुन पर ठुमके लगाए. अपने समर्थकों के साथ होली मनाने वाले एटा के विधायकों में एटा सदर से विपिन वर्मा डेविड, मारहरा से वीरेंद्र लोधी, जलेसर से संजीव दिवाकर और अलीगंज से सत्यपाल सिंह राठौर शामिल थे.
होली पर सुनें रजनीगंधा शेखावत के साथ एबीपी न्यूज़ की विशेष प्रस्तुति
बीजेपी की जीत से जोश में हैं कार्यकर्ता
इस अवसर पर नव निर्वाचित विधायक सदर विपिन वर्मा ने कहा कि इस बार की होली ज्यादा खास है. इस अवसर पर विधायक अपने सभी कार्यकर्ताओं से होली मिले और उनको जीत बधाई दी. कार्यकर्ताओं में जीत का जोश है. उन्होंने सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं से आपसी प्रेम और सौहार्द से होली मनाने की अपील की. विपिन वर्मा ने कहा कि हमारी होली तो 10 मार्च से ही शुरू हो गयी थी. हमारे पार्टी पदाधिकारियों ने तो पहले ही एलान कर दिया था कि इस बार की होली 10 मार्च से ही शुरू हो जाएगी. हमारी सरकार ने पांच साल में जो विकास कार्य कराए है उनकी प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी.
बीजेपी की जीत ने होली को किया रंगीन
ये भी पढ़ें-
UP: दलितों के गढ़ आगरा में BJP ने किया BSP का सफाया, ऐसे लगाई दलित वोट बैंक में बड़ी सेंध
CM Yogi Oath Ceremony: 21 मार्च को योगी आदित्यनाथ लेंगे सीएम पद की शपथ, मंत्रियों की लिस्ट को लेकर आई ये खबर