रायबरेली. विधान परिषद चुनाव में जीत दर्ज करने वाले शिक्षक उमेश द्विवेदी का अपने गृह जनपद रायबरेली पहुंचने पर जगह-जगह अभिनंदन किया गया. सड़कों के किनारे फूल मालाएं लिए खड़े रहे उनके समर्थक बड़ी बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे थे. जैसे ही शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी का काफिला रायबरेली के सिंहद्वार चूरूवा बॉर्डर पर पहुंचा तभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार नारे लगाए और उनका अभिनंदन किया. रायबरेली पहुंचने पर जगह-जगह उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ किया गया.
"शिक्षकों के लिए करूंगा काम"
मीडिया के साथ बातचीत में उमेश द्विवेदी ने कहा कि वो हमेशा शिक्षकों के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यालय जो कोरोना काल में पूरी तरह से बंद रहे. विद्यालयों के शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधकों को स्कूल संचालन में दिक्कत ना हो इसके लिए सरकार पैकेज तैयार कर रही है. मैं पूरी तरह से शिक्षकों के हितों के लिए सदैव संघर्षरत रहूंगा.
विधायक ने ये भी कहा कि किसी भी दशा में शिक्षकों और विद्यालयों का नुकसान नहीं होने दूंगा. उन्होंने आगे कहा कि सरकार जल्द ही ऐसे विद्यालयों के शिक्षकों की व्यवस्था करने जा रही है जो कोरोना काल में संचालित नहीं हो सके.
ये भी पढ़ें: