अमेठी. यूपी के अन्य जिलों की तरह अमेठी में भी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने अपने पद की शपथ ली. जिले में दो तिहाई से अधिक सीटों पर गांव की सरकार में महिलाओं की अहम भूमिका रहेगी. ज्यादातर महिला ग्राम प्रधानों ने अपने पद की शपथ लेने के बाद अपने गांव को कोरोना मुक्त करने की शपथ भी ली है. पुरुष प्रधानों ने भी अपने गांवों को कोराना मुक्त करने का संकल्प लिया है.
संग्रामपुर ब्लॉक के भौवसिंहपुर ग्राम पंचायत के प्रधान अशोक कुमार उर्फ रज्जू उपाध्याय ग्रेजुएट हैं. उनका कहना है कि गांव का विकास तभी संभव है जब गांव का हर व्यक्ति स्वस्थ और खुशहाल होगा. इसलिए ग्राम पंचायत के गठन के बाद सबसे पहले ग्रामसभा को कोरोना मुक्त करने का संकल्प लिया है.
वहीं अमेठी ब्लॉक की धोएं ग्रामसभा की संगीता पाल ने बताया कि वो अपने गांव के हर नागरिक का टीकाकरण कराएंगी. उसके बाद गांव के विकास पर चर्चा कर अमलीजामा पहनाया जाएगा. इसके साथ ही अन्य ग्राम प्रधानों का कहना है कि विकास कार्य के साथ-साथ अपनी ग्राम पंचायत को कोरोना महामारी से बचाने के लिए भी शपथ ली है. मौजूदा समय मे कोरोना के खिलाफ जंग सबसे अहम है. क्योंकि ग्राम पंचायत के सभी नागरिकों का जीवन बचाते हुए पूरे गांव को कोरोना मुक्त करने के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में गांव में विकास करना चाहती हैं.
559 ग्राम पंचायतों में से 522 गांवो में वर्चुअली हुआ शपथ ग्रहण
मंगलवार की सुबह से ही जिले में शपथ ग्रहण कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से सम्पन्न कराया जा रहा है. मंगलवार को अमेठी के सभी 13 विकास खंडों शपथ कार्यक्रम शुरु हुआ. बता दें अमेठी में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पद की महिलाओं में ज्यादातर महिलाएं इस बार 12वीं या फिर हाई स्कूल की परीक्षा के साथ-साथ ग्रेजुएशन की परीक्षा उत्तीर्ण हैं. जिससे वह गांव के विकास को लेकर ज्यादा जागरूक नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: