कुशीनगर. विधि के विधान को शायद कोई नहीं टाल सकता, शायद तभी मंदिर से शादी रचाकर ससुराल लौट रही काजल का सुहाग उजड़ गया. रामकोला थानाक्षेत्र के मां धर्मसमधा देवी मंदिर पर शादी रचाने आयी देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के सोनौला रामनगर निवासी धर्मवीर की बीस वर्षीया लडकी काजल और तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के धनौजी गांव के निवासी कैलाश के लड़के धर्मेंद्र ने हंसी खुशी से मां धर्मसमाधा देवी के मंदिर में शादी रचाई. शादी में दोनों परिवारों ने एक दूसरे को गले मिलकर विदाई की रस्म को पूरा किया. शादी और विदाई की रस्म पूरी होने के बाद दोनों परिवार की महिलाएं तथा वर-वधु एक टैंपो में बैठकर कसया के लिए निकले. लेकिन होनी को कौन टाल सकता है! मंदिर से अभी पांच किमी भी टैंपों से निकली थी कि रास्ते में अमवा मंदिर के नजदीक टैंपो अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गई. इस हादसे में पति धर्मेंद्र को गम्भीर चोट लगी और उसकी मां भी घायल हो गई. सूचना मिलते ही ग्रामीणों और साथ में रहे लोगों ने इलाज के लिए रामकोला सीएससी पर लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने पति धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया और मां को इलाज के लिए पडरौना जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.


घर लौटते वक्त हुआ हादसा


आपको बता दें कि तरकुलवा थाना क्षेत्र गांव सोनौला रामनगर के धर्मवीर की 20 वर्षीया बेटी काजल की शादी तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के धनौजी गांव निवासी कैलाश राजभर के 22 वर्ष लड़के धर्मेंद्र से तय हुई थी. कुंडली मिलाने के बाद रामकोला के समीप धर्मसमधा मंदिर पर शादी करने का बात तय हुई. तय समय के मुताबिक दोनों परिवार के लोग रामकोला थाना क्षेत्र के मां धर्मसमधा देवी के मंदिर पर पहुंचे और दोनों वर वधु की शादी विधि-विधान से सम्पन्न हुई. शादी की रस्म पूरी करने के बाद दोनों परिवार हंसी खुशी से टैंपो पर बैठकर कसया के लिए चले. एक टैंपो में पति धर्मेंद्र और उसकी मां विद्यावती देवी तथा पत्नी काजल और उसकी मां शकुंतला देवी व छोटा भाई अमित साथ में बैठकर चल दिए. टैंपो अभी अमवा बाजार के समीप ही पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर गड्ढे में जाकर पलट गई. हादसे में काजल के पति धर्मेंद्र और सासू विद्यावती का पैर टूट गया. इलाज के लिए लोगों की मदद से रामकोला सीएचसी पर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया और घायल विद्यावती देवी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. अपने पति धर्मेंद्र के शव के पास काजल और उसकी मां शकुंतला देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


थानाध्यक्ष करुणेश प्रताप सिंह ने बताया कि मंदिर मे शादी रचाने के बाद एक परिवार थ्री व्हीलर से घर जा रहा था. रास्ते मे अनियंत्रित होकर टैंपो गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में पति धर्मेंद्र की मृत्यु हो गई और उसकी मां घायल है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें.


हाथरस केस: सीएम योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस पर निशाना, बोले- कुछ लोगों के डीएनए में विभाजन