Meerut News: मेरठ (Meerut) में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नवविवाहित महिला की गीजर से लीक हुई गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई. महिला अपने ससुराल में नहाने के लिए बाथरूम गई थी और जब काफी देर तक वह नहीं निकली तो परिवार वालों ने बाथरुम का दरवाजा खटखटाना शुरू किया. बाथरुम के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर घर के सदस्यों ने दरवाजा तोड़ दिया और पाया कि वह एक कोने में बेहोशी की हालत में पड़ी है.
बेहोशी की हालत के बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. गीजर कार्बन मोनोऑक्साइड का उत्सर्जन करने के लिए जाने जाते हैं जो खतरनाक हो सकता है. यह कुछ ही मिनटों के भीतर इंसान को चक्कर और बेहोश कर सकता है. डॉक्टर इस मामले में तत्काल चिकित्सा हस्तक्षेप की सलाह देते हैं क्योंकि कार्बन मोनोऑक्साइड पॉइजनिंग का इलाज घरेलू उपचार से नहीं किया जा सकता.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला मेरठ का है, जहां पर गीजर की गैस लीक होने से नवविवाहिता की मौत हो गई. महिला ससुराल में नहाने के लिए बाथरूम गई थी और काफी देर अंदर ही थी. ऐसे में घरवालों को शक हुआ कि कहीं कोई अनहोनी तो नहीं हो गई. पहले तो बार-बार ससुरालवालों ने महिला को पुकारा, लेकिन जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई तो घरवालों ने दरवाजा तोड़ना ही बेहतर समझा.
जब दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि महिला बेहोशी की हालत में एक कोने में पड़ी हुई है. बिना देरी करते हुए घरवाले उसे अस्पताल ले गए, जहां नवविवाहिता को मृत घोषित कर दिया गया है. ऐसे में महिला के ससुरालवाले और घरवाले सदमे में हैं कि गीजर के इस हादसे से नवविवाहिता की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें:-
योगी आदित्यनाथ से मिले क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, यूपी के मुख्यमंत्री ने खास अंदाज में दी जानकारी