गोरखपुर, एबीपी गंगा। विश्व का सबसे बड़ा प्लेटफार्म बनने के बाद अब गोरखपुर रेलवे स्टेशन के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है। अब रेलवे स्टेशन के उत्तरी द्वार स्थित प्लेटफार्म नंबर नौ पर भी वेटिंग हॉल और फूड प्लाजा की सुविधा मिल जाएगी। हैंगिंग वेटिंग हॉल और फूड प्लाजा का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
हर सुविधा होगी मौजूद
पूरी तरह वातानुकूलित हैंगिंग वेटिंग हॉल नौ नंबर स्थित फुट ओवरब्रिज पर बन रहा है। हॉल में डिस्प्ले बोर्ड, टीवी और ट्रेनों की अपडेट जानकारी के सभी साधन मौजूद रहेंगे। वेटिंग हॉल में ही फूड प्लाजा भी होगा। खास बात यह है कि यहां से अन्य प्लेटफार्मों की राह भी आसान हो जाएगी। हैंगिंग वेटिंग हॉल से फुट ओवरब्रिज और लिफ्ट होते हुए एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में आसानी होगी। दरअसल, रेलवे स्टेशन का उत्तरी द्वार तो बन गया, लेकिन प्लेटफार्म नंबर नौ पर यात्री सुविधाओं का इजाफा नहीं हो सका। नौ नंबर प्लेटफार्म से भागकर दो नंबर पर जाना पड़ता है।
बीच में रुक गया था कार्य
बता दें कि हैंगिंग वेटिंग हॉल और फूड प्लाजा का निर्माण पिछले साल ही शुरू हो गया था, लेकिन तकनीकी खामी और बजट के अभाव में फरवरी से ही निर्माण कार्य ठप पड़ा था। इधर, रेलवे प्रशासन ने निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार जुलाई से आम यात्रियों को हैंगिंग वेटिंग हॉल और फूड प्लाजा की सुविधा मिलने लगेगी। फिलहाल, गोरखपुर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है।