New Year 2023: सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी नए साल की शुभकामनाएं, विकास के मुद्दे पर कही ये बड़ी बात
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2023 के आगमन से पूर्व प्रदेशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं हैं और कहा कि वह सभी के लिए मंगल कामना करते हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्य के लोगों को साल 2023 की शुरुआत के अवसर पर हार्दिक बधाई दी है. सीएम योगी ने कहा कि वह प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की मंगल कामना करते हैं. सीएम ने साथ ही लोगों से अपील की कि वे कोरोना (Coronavirus) संक्रमण को देखते हुए नववर्ष के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में सभी सावधानियां बरतें. बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट के कारण उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी है और सरकार पहले ही गाइडलाइन जारी कर चुकी है.
सीएम योगी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, 'प्रदेश को समृद्धि और विकास के रास्ते पर ले जाने के राज्य सरकार के प्रयासों को नए वर्ष में और गति मिलेगी.' उन्होंने कहा कि प्रदेश की प्रगति के लिए अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं और जनकल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं जिनसे प्रदेश की जनता का जीवन स्तर निरंतर बेहतर हो रहा है.
डबल इंजन सरकार से हर वर्ग हो रहा लाभान्वित - सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार के विकास और जनकल्याणकारी कार्यों के कारण आज प्रदेश एक नई पहचान के साथ देश के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है.' सीएम योगी ने आगे कहा, 'डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों का लभा गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिला समेत समाज के हर वर्ग को प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है.
ये भी पढ़ें -
Lucknow में 9 से 13 फरवरी तक सभी बड़े होटलों की बुकिंग बंद, जानें- क्या है इसकी वजह?