अगले साल इन 3 धमाकेदार फिल्मों के साथ एंट्री करेंगे ड्रीम गर्ल के हीरो आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना एक ऐसा नाम बन चुके हैं जिनके बारे में हर कोई जानता है। आप हर साल ये भी सोचते होगें की हर साल की तरह इस साल भी इनकी फिल्म तो होगी ही।
मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। ड्रीम गर्ल के हीरो आयुष्मान खुराना के लिए ये साल को काफी लक्की साबित हो रहा है। इस साल की पहली फिल्म 'आर्टिकल 15' 28 जून को रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था। फिल्म में आयुष्मान खुराना आईपीएस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएं थे। इस फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी भारतीय संविधान का अनुच्छेद 15 धर्म, नस्ल, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव पर रोक लगाने के बारे में है। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के लिए ये साल काफी बेहतरीन रहा। 'आर्टिकल 15' और 'ड्रीम गर्ल' उनकी ये दोनों फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। इसी साल उनकी एक और फिल्म आने वाली है जिसका नाम है 'बाला।'
आयुष्मान खुराना अगले साल भी धमाकेदार फिल्मों के साथ एंट्री करेंगे। आयुष्मान खुराना अपने फैंस को कभी निराश नहीं रखते वो हमेशा अपने दर्शकों के लिए नई कहानी और कुछ अलग अंदाज में दिखाई देते है। शूजीत सिरकार की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' और आनंद एल राय की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के अलावा आयुष्मान की एक और फिल्म आने वाली है और इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है।
आयुष्मान खुराना ने कहा कि, "ये सब देखकर ऐसा लग रहा है कि आने वाला साल 2020 मेरे लिए काफी व्यस्त हाने वाले है और रोमांचक भी रहेगा। अगले साल फिर से मेरी कम से कम तीन फिल्में रिलीज होंगी। इन तीन फिल्मों में से हर एक की स्क्रिप्ट काफी मजबूत और कहानी उल्लेखनीय रूप से अलग है।"