Bollywood का एक ऐसा सितारा जिनकी आवाज और एक्टिंग के करोड़ों दीवाने उस दौर में भी थे और आज जब वो हमारे बीच नहीं रहे तब भी हैं। हम यहां बात कर रहे हैं किशोर कुमार (Kishor Kumar) की। आपको बता दें कि हाल ही में नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया (National Film Archive of India) को उनकी साल 1957 में बैन फिल्म 'बेगुनाह' (Begunah) की रील मिली है। इस फिल्म में सुपरस्टार किशोर कुमार लीड रोल में थे। हैरान करने वाली बात ये है कि इस फिल्म की रिलीज पर हाई मुंबई हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी और साथ ही फिल्म के सभी प्रिंट को नष्ट करने का आदेश भी दिया था। अब कोर्ट के आदेश के लगभग 60 साल बाद किशोर कुमार की उस फिल्म की रील मिलना काफी आश्चर्यजनक बात है।
आपको बता दें कि नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया को ये किशोर कुमार की फिल्म बेगुनाह की ये रील पिछले हफ्ते मिली है जिसमे म्यूजिक कंपोजर जयकिशन पियानो बजाते हुए नजर आए तो वहीं एक्ट्रेस शकीला डांस करती नजर आ रही हैं। इन दोनों कलाकारों के अलावा मुकेश फिल्म का टाइटल सॉन्ग 'ऐ प्यासे दिल बेजुबान' की प्लेबैक सिंगिंग कर रहे हैं। नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया (NFAI) के डायरेक्टर प्रकाश ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए बताया कि- 'बहुत से लोग सालों से इस रील को ढूंढ रहे थे। क्योंकि ये रील हमारे पास भी नहीं थी इसलिए हम भी इसे पूरी मेहनत से खोज रहे थे। हमारे लिए ये खोज एक चमत्कार है।'
इसके अलवा प्रकाश ने ये भी कहा कि-काफी लंबे वक्त से हमें कंपोजर शंकर जयकिशन (Shankar Jaikishan) की फुटेज की खोज थी और इस फिल्म में उनका काफी अगम रोल था तो अब हमे वो फुटेज भी मिल चुका है। उन्होंने ये भी बताया कि हमारे पास दो फेज में बेगुनाह की 16 एमएम की दो रील्स हैं जो लगभग 60 मिनट की हैं। एक रील हमारे पास दो महीने पहले आई और दूसरी रील हमे पिछले हफ्ते ही मिली है। हांलाकि रील की कंडीशन अच्छी नहीं है लेकिन गाना चल रहा है।
इसी के साथ आपको बता दें कि ये फिल्म साल1957 में रिलीज हुई थी। लेकिन अमेरिका के पैरामाउंट पिक्चर्स ने फिल्म पर कॉपी करने का आरोप लगाया दिया था। उस आरोप में कहा गया कि 'बेगुनाह' की कहानी साल 1954 में रिलीज हुई हॉलीवुड की फिल्म 'नॉक ऑन वुड' (Knock on Wood) से कॉपी की गई है। इस वजह से अमेरिकी कंपनी ने मुंबई हाईकोर्ट में इस केस में जीत हासिल कर ली थी। जिसके बाद कोर्ट ने फिल्म के सभी प्रिंट्स नष्ट करने का आदेश दिया था। जिसके बाद कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए फिल्म के प्रिंट को नष्ट कर दिया गया था लेकिन कुछ सिनेमा के प्रेमियों के पास ये प्रिंट्स आज भी मौजूद हैं।
यह भी पढ़ेंः
Bigg Boss 13 के फिनाले के बाद जल्द शुरू होगा शहनाज का स्वयंवर! सिद्धार्थ शुक्ला ढूंढेंगे उनके लिए दूल्हा