कानपुर में पीने के पानी की किल्लत, एनजीटी ने की योगी सरकार की खिंचाई
कानपुर में पीने के पानी की भारी किल्लत है। पीने के पानी के लिए एनजीटी ने राज्य सरकार को फटकार लगाई है।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। कानपुर वासियों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं करा पाने पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यूपी सरकार की खिंचाई की है। एनजीटी ने पीने के पानी पर यूपी के मुख्य सचिव को निर्देश दिया। एनजीटी ने मुख्य सचिव से कहा है सरकार जल्द से जल्द कानपुर वासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराए।
एनजीटी ने अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कानपुर के खान चांदपुर इलाके के एक हैंडपंप से लिये गये पानी के नमूने का संज्ञान लिया और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से इसका विश्लेषण करने को कहा।
एनजीटी ने मुख्य सचिव से सुनिश्चित करने को कहा है कि मैला जल गंगा नदी में प्रवाहित नहीं किया जाए। इसका स्थाई समाधान नहीं निकलने तक पानी को नदी में प्रवाहित करने से पहले कम से कम फाइटोरीमीडियेशन, बायो-रीमीडियेशन या अन्य किसी तकनीक से अस्थाई तरीके से उसका शोधन किया जाए।
इसके अलावा अधिकरण ने मुख्य सचिव को शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव, उत्तर प्रदेश जल निगम तथा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के खिलाफ इस संबंध में जरूरी कार्रवाई करने को कहा।