नयी दिल्ली, एजेंसी। नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल ने नोएडा में एक बिल्डर पर सख्त रुख अपनाया है। एनजीटी ने अवैध तरीके से भूजल निकालने और असंशोधित पानी को ग्रीन बेल्ट में डालने संबंधी स्थानीय निवासियों की शिकायत की जांच करने के लिए शुक्रवार को एक पैनल बनाया है। एनजीटी प्रमुख न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ द्वारा गठित पैनल में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी और गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी शामिल हैं।


पीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए दो दिसबर की तारीख तय की है।


अधिकरण नोएडा सेक्टर 77 स्थित अंतरिक्ष कानबल के निवासियों की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई कर रहा था। अर्जी में अवैध तरीके से भूजल निकालने, असंशोधित जल ग्रीन बेल्ट में छोड़ने, बिना चिमनी के डीजल जेनरेटर चलाने, वर्षा जल संचय सयंत्र खराब होने और बिल्डर द्वारा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सहमति लिए बगैर काम करने का आरोप लगाया गया है।