Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश सरकार भू-माफिया और अवैध कब्जा करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके बाद भी जमीन पर  कब्जे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सरकारी विभागों की जांच और दबी हुई फाइलें तमाम जमीनों के कब्जे अवैध बता रही है. ऐसे ही एक मामला कानपुर देहात से सामने आया है जहां 117 लोगों ने नेशनल हाइवे यानी एनएचएआई की जमीन पर कब्जा कर रखा है. सालों से अवैध तरीके से घर, दुकान बनाकर रह रहे हैं. अब एनएचएआई ने अवैध कब्जाधारियों को नोटिस थमाना शुरू कर दिया है.


कानपुर से झांसी और इटावा से कानपुर हाइवे यहां से गुजरते हैं. इसी दरमियान जनपद में भाई का टोल प्लाजा बना हुआ है जोकि अकबरपुर थाने क्षेत्र में आता है. दोनों नेशनल हाइवे की जमीन पर अवैधरूप से घर, दुकान और अनाधिकृत कब्जे स्थापित है जिन्हे एनएचएआई ने कुछ समय पहले चिन्हित किया था. एनएचएआई ने सभी कब्जाधारकों को बुलाकर जमीन खाली करने की बात कही थी. हाइवे के चौड़ीकरण की प्रक्रिया के चलते विभाग सख्त है. एनएचएआई ने इन सभी 117 कब्जेधारको को नोटिस थमाना शुरू कर दिया है. साथ ही निर्धारित समय में कब्जा छोड़ने की बात नोटिस में कही गई है. अगर समय से कब्जा नहीं छोड़ा गया तो कब्जाधारियों पर कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है.


NHAI ने कब्जाधारियों को थमाया नोटिस
वहीं इस प्रकरण में बारा जोड़ टॉप प्लाजा के मैनेजर मनोज कुमार शर्मा का कहना है कि लंबे समय से लोग इन जमीनों पर रहे रहे हैं. ये जमीन एनएचएआई के अधीन है. हाईवे बनते समय सरकार ने किसानों से जमीन खरीदी थी लेकिन पूरे विस्तार के न होने से कुछ लोगों ने यहां की जमीनों पर कब्जा कर घर और दुकान का निर्माण कर लिया था. अब इन जमीनों को चिन्हित कर कब्जाधारियों को नोटिस थमाया गया है. नोटिस में कब्जाधारियों को जमीन छोड़ने के लिए समय भी दिया गया है. एनएचएआई ने 117 कब्जाधारियों को नोटिस थमाया है.


ये भी पढ़ें: UP News: गोरखपुर डीडीयू में प्रवेश के लिए 25 से शुरू होगी काउंसलिंग, एडमिशन के लिए पहली बार हुई है केंद्रीकृत प्रवेश परीक्षा