NHM UP Community Health Officer Answer Key 2022 Released: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश (National Health Mission, UP) ने कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों की आंसर-की (NHM UP CHO Answer Key 2022) जारी कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एनएचएम यूपी (NHM UP Jobs) की ये परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की (National Health Mission UP CHO Answer Key 2022) डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए नेशनल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश (UP Government Job) की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – upnrhm.gov.in


इस तारीख तक कर दें ऑब्जेक्शन –


यूपी एनएचएम के इन पदों पर ऑब्जेक्शन करने की लास्ट डेट कल यानी 14 सितंबर 2022 है. अभी जारी हुईं आंसर-की प्रोविजनल हैं. इनके बाद फाइनल आंसर-की रिलीज होंगी. आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएंगी. बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 4 से 7 सितंबर 2022 के बीच किया गया था. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के कुल 5505 पद भरे जाएंगे.


ऐसे डाउनलोड करें आसंर – की –



  • आंसर – की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upnrhm.gov.in पर.

  • यहां उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो - “Objection Portal Live for 5505 CHO live till 11:55 PM till 09.2022 (September 12, 2022)”. ये आपको लेटेस्ट अपडेंट्स सेक्शन के अंतर्गत मिलेगा.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर अपने लॉगिन डिटेल्स जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड डालें और एंटर कर दें.

  • इतना करते ही आपकी एनएचएम यूपी सीएचओ पदों की आंसर-की कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और ठीक से चेक कर लें.

  • चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • अगर किसी प्रश्न पर आपत्ति करनी है तो वो भी यहीं से की जा सकती है.

  • इसके लिए आपको तय प्रारूप में आवेदन करना होगा.


आंसर-की देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Delhi University Admissions 2022: डीयू के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए आज खुलेगा पोर्टल, इन तीन स्टेप्स में होंगे दाखिले


UP Lekhpal Bharti 2022: यूपी में जल्द भरे जाएंगे लेखपाल के 4 हजार से अधिक पद, सभी मंडलों से मांगा गया ब्यौरा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI