(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NHM UP Staff Nurse Recruitment 2021: स्टाफ नर्स के 2000 से ऊपर पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड
NHM UP Recruitment 2021: एनएचएम यूपी में स्टाफ नर्स के पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है. इस वेबसाइट से करें डाउनलोड.
नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश ने स्टाफ नर्स के दो हजार से ऊपर पदों पर भर्ती के लिए कुछ समय पहले आवेदन आमंत्रित किए थे. बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था. कुछ समय पहले ही इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ था, जिसकी आंसर-की आज जारी हुई है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपी एनएचएम के स्टाफ नर्स पदों पर नियुक्ति पाने के लिए ये परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए प्रारूप में आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपी एनएचएम की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – upnrhm.gov.in
आंसर-की डाउनलोड करके चेक करें और अगर किसी उत्तर पर ऑब्जेक्शन करना है तो वो भी समय-सीमा के अंदर कर दें.
अन्य जानकारियां –
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से करीब 2445 पदों को भरा जाएगा. ये नौकरियां पूरी तरह कांट्रैक्ट पर आधारित हैं जो एक साल के लिए होगा. आगे कैंडिडेट के प्रदर्शन के आधार पर चीजें निर्धारित होंगी. ये वैकेंसीज उत्तर प्रदेश की स्टेट रिजर्वेशन पॉलिसी के अंतर्गत आती हैं.
ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की –
- आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upnrhm.gov.in पर.
- यहां Updates सेक्शन पर जाएं और उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, ‘‘Objection Portal for receiving representations from appeared candidates for 2400+ Staff Nurse recruitment drive, which is valid from 15th Dec’21 (10:00 AM) to 18th Dec’21 (11:55 PM) (December 15, 2021)’.
- इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको अपने लॉगइन डिटेल्स डालने होंगे.
- इतना करके एंटर का बटन दबाते ही आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी. यहां से इसे डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं.
- इन पर ऑब्जेक्शन 15 दिसंबर 2021 से 18 दिसंबर 2021 के मध्य ही किए जा सकते हैं.
यह भी पढ़े: