कानपुर पुलिस पर किशोरी से दुर्व्यवहार का आरोप, NHRC ने भेजा नोटिस, सरकार से मांगा जवाब
एनएचआरसी ने मामले में यूपी सरकार और डीजीपी को नोटिस थमाकर 6 हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है. इसके अलावा आयोग की तरफ से मामले में कई गई कार्रवाई की जानकारी भी मांगी गई है.
लखनऊ. कानपुर में केस दर्ज करने के बदले किशोरी को नचाने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) संज्ञान लिया है. एनएचआरसी ने मामले में यूपी सरकार और डीजीपी को नोटिस थमाकर 6 हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है. इसके अलावा आयोग की तरफ से मामले में कई गई कार्रवाई की जानकारी भी मांगी गई है.
क्या है मामला? आरोप है कि कानपुर में एक किशोरी अपने मकान मालिक के भतीजे के खिलाफ बदसलूकी की शिकायत करने गोविंद नगर पुलिस स्टेशन गई थी. लड़की का आरोप है कि एफआईआर दर्ज करने के लिए उस पर जबरन डांस करने का दबाव बनाया गया. लड़की का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
इस वीडियो में वो कहती है, "अपने मकान मालिक के भतीजे के खिलाफ केस दर्ज कराना चाहती है, लेकिन इंस्पेक्टर इसके बदले मुझे डांस करने के लिए कह रहे हैं. इंस्पेक्टर ने मुझे थाने बुलाया और उसे फर्श पर डांस करने को कहा." बता दें कि पीड़ित लड़की गोविंद नगर में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहती है.
सीओ ने कहा बेबुनियाद आरोप वहीं, सीओ गोविंदनगर ने इंस्पेक्टर पर लगे आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि किशोरी की ओर से पुलिस पर दबाव बनाने के लिए एक वीडियो वायरल किया गया है.
ये भी पढ़ें: