NIA Arrest One Terrorist: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को IED ब्लास्ट से दहलाने की साजिश रचने वाले आतंकी संगठन Al Qaeda के सक्रिय सदस्य तौहीद अहमद शाह को NIA ने गिरफ्तार किया है. तौहीद को श्रीनगर से गिरफ्तार करके लखनऊ की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. आतंकी संगठन और उसके स्लीपर सेल के बारे में पूछताछ के लिए तौहीद को जल्द रिमांड पर लिया जा सकता है.


आतंकी मिनहाज के सीधे संपर्क में था आतंकी तौहीद
तौहीद भारत में अलकायदा के सहयोगी संगठन अंसार ग़ज़वातुल हिंद के आतंकी मिनहाज़ के सीधे संपर्क में था. एनआईए के सूत्रों ने बताया कि मिनहाज़ ने उत्तर प्रदेश में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए मुशीरुद्दीन को अंसार ग़ज़वातुल हिंद में भर्ती किया था. एटीएस ने इस पूरी साजिश का खुलासा करते हुए मिनहाज़, मुशीरुद्दीन, शकील, मुस्तकीम और मोहम्मद मोईद को गिरफ्तार किया था.
इस मामले में एटीएस ने गोमतीनगर स्थित थाने में जुलाई 2021 को भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने और यूपी में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में केस दर्ज कराया था. कुछ दिन बाद ही इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी. एनआईए ने 29 जुलाई को दूसरी रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू की तब अलकायदा के आतंकी तौहीद का नाम सामने आया.


विस्फोटक सामग्री खरीदने का था मास्टरमाइंड
एनआईए के सूत्रों के मुताबिक तौहीद उत्तर प्रदेश में आतंकी हमलों के लिए इस्तेमाल होने वाले हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री खरीदने का मास्टरमाइंड था. अलकायदा के सहयोगी संगठन के रूप में भारत में काम कर रहे अंसार ग़ज़वातुल हिंद में लोगों की भर्ती करने और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश  का भी मास्टरमाइंड भी तौहीद ही था.

इस मामले में गिरफ्तार आतंकी मिनहाज़ और उसके 4 साथियों के खिलाफ 5 जनवरी 2022 में ही चार्जशीट दाखिल की गई थी. एनआईए के अधिकारियों का मानना है कि तौहीद को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने से इस साजिश से जुड़ी कई अन्य कड़ियों और देश में अलकायदा के नेटवर्क का भी खुलासा हो सकता है.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: बरेली समेत इन शहरों में गरजेंगे सीएम योगी तो अखिलेश यादव मुरादाबाद में भरेंगे हुंकार, जानें कार्यक्रम


Weather Update UP: यूपी में बारिश बढ़ाएगी की मुश्किलें, लोगों को अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत