खौफनाक साजिश का पर्दाफाश, NIA ने हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम के संदिग्ध आतंकी को अमरोहा से किया गिरफ्तार
अमरोहा से दबोचा गया मोहम्मद गुफरान आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए हथियारों और विस्फोटकों की सप्लाई करने वाला था।
लखनऊ, एबीपी गंगा। ISIS की तर्ज पर हिंदुस्तान के खिलाफ में आतंकी घटनाओं की साजिश रचने वाला हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम के एक और मददगार को गिरफ्तार किया गया है। हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम मॉड्यूल के 13वें आरोपी मोहम्मद गुफरान को NIA ने अमरोहा के सादात इलाके से गिरफ्तार किया है।
बड़े आतंकी हमलों की साजिश
बता दें कि बीते साल दिसंबर में NIA और दिल्ली स्पेशल सेल ने एनसीआर और यूपी में ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। अब तक हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम के 12 संदिग्ध मददगारों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अमरोहा से दबोचा गया मोहम्मद गुफरान आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए हथियारों और विस्फोटकों की सप्लाई करने वाला था। हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम ने राजधानी दिल्ली समेत कई प्रमुख शहरों में बड़े आतंकी हमलों की साजिश रच रहा था।
युवाओं को बरगलाया जा रहा था
गौरतलब है हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम का अर्थ इस्लाम के लिए जंग है। जेहाद का वास्ता देकर संगठन युवाओं को जोड़ने का काम कर रहा था। सूत्र बताते हैं कि संगठन से जुड़े आतंकी दिल्ली व वेस्ट यूपी के युवाओं को जेहाद का वास्ता देकर अपने साथ जोड़ने का काम कर रहे थे। ISIS की तर्ज पर बने आतंकी संगठन हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम से जुड़े आतंकी देश में अपना खौफनाक चेहरा उजागर करने के लिए पहले धमाके करते। उसके बाद जिम्मेदारी लेते। हालाकि यह संगठन अभी आर्थिक रूप से मजबूत नहीं है। इसके लिए संगठन से जुड़े युवक अपने घरों के जेवर तक बेच रहे थे।
दहशत फैलाने का मंसूबा
दिल्ली व पश्चिमी यूपी में बैठ कर बनाए गए हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम के मंसूबे तो सामने आ ही चुके हैं। संगठन से जुड़े आतंकी बड़े पैमाने पर दहशत फैलाना चाहते थे। वह पाकिस्तान, अफगानिस्तान व जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठनों की तर्ज पर काम करने की तैयारी कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में संदिग्ध आतंकियों ने राजफाश किया है कि पहले वेस्ट यूपी व दिल्ली में कई ठिकानों पर