वाराणसी में संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, ISIS के निर्देश पर बना रहा था 'ब्लैक पाउडर', NIA ने ऐसे किया खुलासा
NIA ने पिछले साल 29 जून को IPC और UAPA कानून की विभिन्न धाराओं के तहत स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था.
Terrorist Arrested From Varanasi: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में दो स्थानों पर छापे मारे और प्रतिबंधित आंतकी संगठन ISIS के ‘‘वॉयस ऑफ हिंद मॉड्यूल’’ के एक 'धुर चरमपंथी' सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वाराणसी के निवासी बासित कलाम सिद्दीकी (24) को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) द्वारा आतंकवादी हिंसा के जरिए भारत के खिलाफ हिंसक जिहाद छेड़ने के लिए युवाओं को चरमपंथी बनाने और उन्हें भर्ती करने की साजिश से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार किया गया था.
NIA ने पिछले साल 29 जून को भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) कानून की विभिन्न धाराओं के तहत स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था.
ISIS के 'वॉयस ऑफ हिंद' मॉड्यूल का 'धुर चरमपंथी' सदस्य- अधिकारी
अधिकारी ने कहा, 'सिद्दीकी का ISIS आकाओं के साथ करीबी संपर्क था और वह 'वॉयस ऑफ खुरासान' पत्रिका के जरिए ISIS के लिए प्रचार सामग्री तैयार करने, प्रकाशन और प्रसार में शामिल था.' उन्होंने कहा कि वह ISIS के 'वॉयस ऑफ हिंद' मॉड्यूल का 'धुर चरमपंथी' सदस्य था.
NIA प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अफगानिस्तान स्थित अपने ISIS आकाओं के निर्देश पर, वह विस्फोटक 'ब्लैक पाउडर' बनाने की कोशिश कर रहा था और आईईडी विस्फोटक बनाने के लिए घातक रासायनिक पदार्थों के उपयोग के संबंध में जानकारी प्राप्त कर रहा था.'
लैपटॉप और पेन ड्राइव आदि भी जब्त
अधिकारी ने कहा कि तलाशी के दौरान NIA ने कई आपत्तिजनक आलेख जब्त किए जो आईईडी और विस्फोटक पदार्थ बनाए जाने की विधि से संबंधित थे. इसके अलावा मोबाइल फोन, लैपटॉप और पेन ड्राइव आदि भी जब्त किए गए.
प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि सिद्दीकी ISIS की ओर से भारत में युवकों को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें संगठन में भर्ती करने में सक्रिय रूप से शामिल था.