UP News: जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के खिलाफ चल रही जांच में कई राज खुल रहे हैं. अब गैंगस्टर द्वारा यूपी से खरीदे गए हथियारों के बारे में जानकारी सामने आई है. सूत्रों की मानें तो बीते चार साल के दौरान लॉरेंस ने यूपी से दो करोड़ रुपए से ज्यादा के विदेशी असलहे और कारतूस खरीदे थे. एनआईए (NIA) की पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ने यूपी से असलहे खरीदने की बात कबूल की है. 


सूत्रों की मानें तो एनआईए की पूछताछ में खुर्जा के असलहा तस्कर कुरबान और उसके रिश्तेदारों से लॉरेंस ने हथियार खरीदने की बात कबूल की है. गाजियाबाद के कुख्यात रोहित चौधरी के जरिए असलहा तस्कर कुरबान से लॉरेंस बिश्नोई मिला हुआ था. दावा किया जा रहा है कि दोनों हथियारों की खरीद बिक्री का धंधा भी करते थे. लॉरेंस और गाजियाबाद के कुख्यात रोहित चौधरी की मुलाकात पटियाला जेल में बंद रहने के दौरान 2017 में हुई थी.


Shri Krishna Janmasthan: केस के वादी का संकल्प- 'औरंगजेब की बनाई मस्जिद हटने तक नहीं पहनेंगे जूता चप्पल'


कहां से आई थी एके-47
गाजियाबाद के कुख्यात रोहित चौधरी के जरिए लॉरेंस बिश्नोई असलहा तस्कर कुरबान से मिला था. सिद्धू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल एके-47 लॉरेंस ने खुर्जा के इमरान से 2021 में खरीदी थी. हालांकि इससे पहले उत्तर प्रदेश के एक बाहुबली नेता से गैंगस्टर की कनेक्शन की बात का खुसाला हुआ था. सूत्रों का अनुसार अयोध्या के नेता विकास सिंह का लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग से कनेक्शन सामने आया था.


लॉरेंस बिश्नोई ने NIA के सामने ही अयोध्या के बाहुबली नेता विकास सिंह से कनेक्शन की बात को कबूला था. बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कथित तौर पर शामिल थे. मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. हालांकि बीते सप्ताह ही इस गैंग से जुड़े 10 शार्प शूटरों को पुलिस ने दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था.