UK News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद में एनआईए (NIA) की टीम ने बुधवार (27 सितंबर) सुबह छापेमारी की. बाजपुर के ग्राम धंसारा में एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ एक घर में रेड की. एनआईए की टीम की छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं टीम ने घर में मौजूद लोगों से पूछताछ की.


बता दें कि, वर्ष 2016 में पंजाब की नाभा जेल में हुए धमाके में बाजपुर के ग्राम धंसारा निवासी आसिम पर आतंकवादियों को हथियार सप्लाई करने का आरोप लगा था. जिसके चलते आसिम को सजा हुई थी और चार माह पूर्व आसिम अपनी सजा पूरी कर जेल से घर आया था. 


उधम सिंह नगर में एनआईए की छापेमारी


एनआईए की टीम स्थानीय पुलिस के साथ आसिम के घर पहुंची. जहां बंद कमरे में एनआईए की टीम ने आसिम और उसके परिजनों से पूछताछ कर महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई है. उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने बताया कि एनआईए की टीम विगत दो दिनों से मेरे टच में है, उनको एक व्यक्ति के बारे में इनपुट मिली थी जो नाभा जेल से ब्रेकआउट हुआ था. वह मूलरूप से बाजपुर का रहने वाला है. 


भारी पुलिस बल रहा मौजूद


उन्होंने बताया कि उसकी गतिविधियों के संबंध में काफी इनपुट्स मिली थी, हमें ऑपरेशन के बारे में पूरी जानकारी थी, तो गोपनीयता मेंटेन करते हुए आज सुबह एनआईए की टीम ने रेड मारी. उनके साथ हमारी पुलिस लाइन का पूरा आर्म्स कॉन्स्टेबल और पूरा एक्सकॉर्ट, भारी पुलिस बल साथ ही एसओजी की टीम वहां मौजूद रही.


एसएसपी ने बताया कि रेड को लीड एनआईए कर रही है उनके बैकहैंड में हम काम कर रहे हैं. काफी खुलासे भी हुए हैं, लेकिन वो मैं अभी आपके साथ शेयर नहीं कर सकता हूं. वो इंटरनल सिक्योरिटी के ऊपर निर्भर करता है. अलग-अलग जगहों पर रेड हो रही है. ये कितने दिन चलेगी यह भी बताना अभी मुश्किल है. इस बारे में एनआईए जानकारी देगी. 


ये भी पढ़ें- 


अखिलेश यादव ने रीवा में महिला उम्मीदवारों के लिए की बड़ी घोषणा, फूलन देवी का भी किया जिक्र