Kanpur Kalindi Express: कानपुर में कालिंद्री एक्सप्रेस ट्रेन को डिरेल करने की साजिश में शाहरुख नाम के संदिग्ध को एनआईए अपने साथ ले गई है. पुलिस ने इस मामले में शाहरुख नाम के संदिग्ध को मंगलवार को मुंडेरी गांव के पास से हिरासत में लिया था. जिसके बाद अब एनआईए उसे अपने साथ ले गई है. क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को एनआईए को सुपुर्द कर दिया है. 
 
सोमवार को कानपुर के शिवराजपुर क्षेत्र के मुंडेरी गांव के पास प्रयागराज से आ रही कालिंदी एक्सप्रेस को डीरेल करने की साजिश का खुलासा हुआ था. जिसमें रेलवे ट्रेक पर बीच में एलपीजी सिलेंडर रखा गया था लेकिन लोको पायलट की सूझ-बूझ के चलते बड़ा हादसा होते-होते बच गया था. जांच के दौरान एक बोतल में पेट्रोल और ज्वलनशील पदार्थ भी ट्रेक के पास मिले थे. 




संदिग्ध आरोपी शाहरुख से एनआईए करेगी पूछताछ 


पुलिस ने इस मामले में मुंडेरी गांव के पास से कल शाहरुख को हिरासत में लिया था. एक घंटे पूछताछ के बाद उसे हिदायत देकर दोबारा बुलाने की बात पर छोड़ दिया था. क्राइम ब्रांच और लोकल पुलिस ने कल इंक्वारी करने के बाद संतुष्ट होकर शाहरुख को घर भेज दिया था. लेकिन अब क्राइम ब्रांच की टीम ने एनआईए अधिकारियों के आदेश पर शाहरुख को हिरासत में लेकर एनआईए के सुपुर्द कर दिया है. 


 खबर के मुताबिक एनआईए के अधिकारियों ने हादसे के इनपुट के आधार पर शाहरुख को हिरासत में लिया है. आरोपी का आपराधिक इतिहास रह चुका है. जिसके बाद एनआईए की टीम से उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी. शाहरुख  शिवराजपुर से जिलाबदर अपराधी था, पिछले कुछ महीनों से जिलाबदर होने के चलते वो शहर के बाहर चल रहा था. 


एनआईए की टीम ने आज उसे गोपनीय जगह पर बुलाकर कुछ पूछताछ की, जिसके बाद उसे अपने साथ लखनऊ ले गई है, जिसके बाद कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं. 


सपा विधायक जाहिद बेग की मुश्किलें बढ़ीं, घर से मिली नाबालिग, पहले मिला था लड़की का शव