वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी देश में रह रहा था नाइजीरियाई नागरिक, जानें- पुलिस ने क्या किया
पुलिस ने देश में अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए व्यक्ति का नाम आलूको उलवा टीबी जोंस है जो कानपुर में रह रहा था.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने की पुलिस ने वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी देश में रह रहे नाइजीरिया के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नाइजीरियाई नागरिक के पास से पासपोर्ट, आधार कार्ड, शादी का प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं.
कानपुर में रह रहा था नाइजीरियाई नागरिक पुलिस आयुक्त कार्यालय की तरफ से मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक पकड़े गए व्यक्ति का नाम आलूको उलवा टीबी जोंस है जो कानपुर में रह रहा था. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया शख्स नाइजीरिया के एकिती राज्य का रहने वाला है.
पुलिस ने दर्ज किया केस पुलिस आयुक्त ने बताया कि उसकी वीजा अवधि समाप्त हो चुकी है, उसका पासपोर्ट भी समाप्त होने वाला है. उन्होंने बताया कि उसके पास से आधार कार्ड, शादी का प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक जैसे तमाम दस्तावेज बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आलूको के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अलावा विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: