कानपुर: कानपुर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बाद जिला प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. इसके तहत आज से ये लागू किया जाएगा. शहर में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. प्रशासन के मुताबिक, ये 30 अप्रैल तक लागू रहेगा. वहीं, शादी-विवाह से जुड़े कामकाज करने वाले कारोबारियों में इस फैसले को लेकर निराश है.
यहां के स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि, ग्राहक अपनी बुकिंग रद्द कर रहे हैं. उनका मानना है कि, सरकार को ऐसे फैसले से व्यापारियों से बात करनी चाहिये थी.
शहर में एक हजार से ज्यादा एक्टिव केस
आपको बता दें कि, कानपुर में संक्रमण खतरनाक तरीके से बढ़ रहा है. यही नहीं, शहर में बुधवार को 250 से ज्यादा नये केस सामने आए जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या एक हजार से ऊपर पहुंच गई है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा इन मामलों के बाद सतर्कता बरत रहे हैं. जिले में रैंडम सैपलिंग की जा रही है.
राज्य में 8 हजार से ज्यादा केस सामने आए
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 39 और लोगों की मौत हो गई और 8490 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 संक्रमित 39 और मरीजों की मौत हो गई, इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9003 हो गई है.
ये भी पढ़ें.
बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मॉनिटरिंग खुद डीजी कर रहे हैं, सामने आई तस्वीरें