गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में खतरनाक होते कोरोना संक्रमण के बाद अब सरकार सख्त फैसले ले रही है. कई शहरों में नाइट कर्फ्यू के बाद मेरठ में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. ये रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा. मेरठ में ये कर्फ्यू 18 अप्रैल तक जारी रहेगा, इससे पहले दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में आने वाले गाजियाबाद में जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है. यहां भी डीएम ने नाइट कर्फ्यू लगाने का एलान किया है. ये रात्रि 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा. फिलहाल 17 अप्रैल तक यह जारी रहेगा.
लखनऊ में आज से नाइट कर्फ्यू
आपको बता दें कि, बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये तमाम दिशा निर्देश जारी किये हैं. इसके तहत उत्तर प्रदेश में 500 से ज़्यादा कोरोना केसेस वाले 13 ज़िलों में ज़िलाधिकारी को अधिकार दिए गए हैं कि वो चाहें तो रात में सड़कों पर आवाजाही बन्द कर सकते हैं. इसके बाद लखनऊ में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते प्रशासन ने ये कदम उठाया है. वहीं, आज से लखनऊ में नाइट कर्फ़्यू लागू कर दिया जाएगा. ये रात नौ से सुबह 6 बजे तक रहेगा और आवाजाही प्रतिबंधित होगी.
ये भी पढ़ें.
योगी आदित्यनाथ बोले- 'सरकार बनी तो बंगाल में बनाएंगे एंटी रोमियो स्क्वॉड, टीएमसी के मजनू जाएंगे जेल'