Night Curfew in Kanpur: कानपुर में लगा नाइट कर्फ्यू, मास्क ना लगाने पर दर्ज होगा मुकदमा
Night Curfew in Kanpur Timing: कानपुर जिलाधिकारी अलोक तिवारी ने कानपुर में नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश दे दिया जो कि रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.
![Night Curfew in Kanpur: कानपुर में लगा नाइट कर्फ्यू, मास्क ना लगाने पर दर्ज होगा मुकदमा Night Curfew in Kanpur UP Night Curfew Imposed in Kanpur Districts Know Timings Restriction All Here ANN Night Curfew in Kanpur: कानपुर में लगा नाइट कर्फ्यू, मास्क ना लगाने पर दर्ज होगा मुकदमा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/08163459/NightCurfew.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कानपुर: पूरे देश में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. जिन शहरों में कोरोना के मरीज ज्यादा मिल रहे है वहां पर नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू लगने के बाद अब उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी रात से कर्फ्यू लगाया गया है. रात दस बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. इस दौरान अगर कोई बाहर दिखाई पड़ेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही तय है. इसके अलावा मास्क ना लगाने पर मुकदमा दर्ज होगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग करके कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अफसरों को संक्रमण रोकने के लिए हर संभव उपाय अपनाने को कहा. वीडियो कांफ्रेंसिंग समाप्त होने के बाद कानपुर जिलाधिकारी अलोक तिवारी ने कानपुर में नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश दे दिया जो कि रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान अगर कोई भी व्यक्ति किसी अनावश्यक कार्य से बाहर दिखाई पड़ेगा तो उसके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी.
फीलखाना थाना क्षेत्र में बनाया गया है पहला कन्टेनमेंट जोन
साथ ही फीलखाना थाना क्षेत्र में दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उस एरिये को कन्टेनमेंट जोन बना दिया गया है. डीसीपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि एक बार फिर से कोरोना संक्रमण में इजाफा हो रहा है. इसलिए जो लोग कोरोना से प्रभावित है और जो इनके संपर्क में आते हैं स्वास्थ विभाग उनपर नजर रखे है. साथ ही जंहा पॉजिटिव व्यक्ति पाया जा रहा है वहां पर बैरिकेटिंग कर कन्टेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. पहला कन्टेनमेंट जोन फीलखाना थाना क्षेत्र में बनाया गया है. डीसीपी ने कानपुर की जनता से अपील की है कि सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करे.
ये भी पढ़ें:
प्रियंका गांधी का बड़ा हमला, कहा- कोविड पॉजिटिव के संपर्क में आने पर भी रैली में जा रहे हैं सीएम योगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)