Uttarakhand: उत्तराखंड में कोरोना को लेकर शासन ने नई एसओपी जारी कर दी है, जिसके बाद रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में मसूरी, धनोल्टी, नैनीताल में नए साल की पार्टी मनाने वालों का जश्न फीका हो सकता है.


उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि सभी हिल स्टेशन में कोविड नियम को सख्ती से पालन कराया जाएगा. नए साल की पूर्व संध्या पर अक्सर सभी जगह जश्न भी होता है, जिस पर पुलिस की पूरी नजर रहेगी. किसी भी तरह हुड़दंग करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा. कोविड 19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन कराया जाएगा.


पुलिस प्रवक्ता ने दी ये जानकारी


उत्तराखंड पुलिस प्रवक्ता और डीआईजी पुलिस मुख्यालय सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने बताया कि प्रदेश भर में कोरोना के मामलों को देखते हुए सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा नए साल को लेकर सभी जनपदों के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जहां जहां पर भी नए साल को लेकर जश्न की तैयारियां हो रही हैं, वहां पर विशेष निगरानी और कोविड-19 नियमों का पालन कराने के लिए कहा गया है. अगर कोई लापरवाही और हुड़दंग के मामले सामने आएंगे तो कार्रवाई करने के लिए भी आदेश दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: चुनावी रैलियों पर रोक के सवाल पर अखिलेश यादव का बड़ा एलान, जानें- चुनाव आयोग को लेकर क्या कहा


UP News: कानपुर के बाद अब पीयूष जैन के कन्नौज के घर से निकले 196 करोड़ कैश, GST चोरी के आरोप में 14 दिनों की जेल