अलीगढ़. ठंड बढ़ने के साथ ही गरीब और बेसहारा लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है. सर्दियों में बेसहारा लोगों को आश्रय की जरूरत होती है. ऐसे ही लोगों के लिए अलीगढ़ प्रशासन की तरफ से रैन बसेरे का इंतजाम किया गया है. जिला प्रशासन ने शहर में पारा गिरने के साथ ही रैन बसेरा बनाया है.


कमिश्नर प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि रैन बसेरा में 42 लोग बैठ सकते हैं. हम सुनिश्चित करेंगे कि सभी रैन बसेरा में ठहरने वाले सभी लोग कोविड 19 नियमों का पालन करे.





लखनऊ में सामान्य से कम रहा तापमान
पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानों पर साफ देखा जा रहा है. मैदानों में तापमान और गिरने की संभावना है. बुधवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्यि‍स दर्ज किया गया. यह सामान्य से 0.9 डिग्री कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्यि‍स अधिक है.

ये भी पढ़ें:



लखनऊ नगर निगम का 200 करोड़ का बॉन्ड बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में हुआ लिस्टेड, सीएम योगी रहे मौजूद


योगी सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'भगवान कृष्ण के नाम पर हजारों पेड़ों को नहीं काट सकते'