Nikay Chunav 2022: 'पार्टी निकाय चुनाव ही नहीं बल्कि लोकसभा इलेक्शन भी जीतेगी', BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का दावा
Baghpat Politics: भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पिछली सरकारों में प्रदेश में गुंडाराज कायम था, लेकिन योगी सरकार ने अपराधियों में भय का माहौल कायम करने का काम किया है.
Baghpat News: बागपत (Baghpat) पहुंचे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने शनिवार को पूरा दिन कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ ही बिताया. उन्होंने पार्टी कार्यालय में न केवल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ निकाय चुनाव की तैयारियों समीक्षा की बल्कि रमाला थाना क्षेत्र में किसानों के साथ संवाद भी किया. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को पूरी दमदारी के साथ लगा जाएगा. बीजेपी निकाय चुनाव ही नहीं बल्कि 2024 का लोकसभा चुनाव भी जीतेगी.
बीजेपी ने सभी वादों को पूरा किया
बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बागपत में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए कहा. उसके बाद सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कालेज बागपत में अभिनंदन समारोह में भूपेंद्र चौधरी का जोरदार स्वागत किया गया. प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बीजेपी सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया गया है. न केवल सड़कों का जाल बिछ रहा है, बल्कि हर घर जल पहुंचाने की योजना पर काम कर रही है.
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पिछली सरकारों में प्रदेश में गुंडाराज कायम था, लेकिन योगी सरकार ने अपराधियों में भय का माहौल कायम करने का काम किया है. उसके बाद वह बड़ौत में राज्यमंत्री केपी मलिक और बावली में बीजेपी नेता अनिल तोमर के आवास पर गए और ग्रामीणों से बातचीत करने के बाद रमाला गांव में पूर्व विधायक सहेंद्र सिंह के आवास पर किसानों से संवाद भी किया.
'आने वाले निकाय चुनाव में शत-प्रतिशत जीत मिलेगी'
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा मुझे जिम्मेदारी मिलने के बाद सभी जिलों में प्रवास के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ बैठक कर रहा हूं. हमारे पार्टी के जो कार्यक्रम है उनकी चर्चा करना और सार्वजनिक कार्यक्रम के माध्यम से हम लोग अपने जिलों में प्रवास कर रहे हैं. जिले में तीन नगर पालिका और 7 नगर पंचायत है उनका भी जीतने का खाका तैयार कर रहे हैं.
हमारा संकल्प है कि आने वाले निकाय चुनाव में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त करेंगे. बीजेपी 2024 में सभी लोकसभा सीटों पर विजयी होगी.मैनपुरी और रामपुर के उपचुनाव के लिए बीजेपी कार्यकर्ता तैयार हैं और दोनों सीटें हम जीतेंगे.अपनी पार्टी की सरकारों की बात जनता तक पहुंचाने के बाद हम चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं ने अपने हर बूथों तक तैयारी कर रखी है.पार्टी प्रत्याशी की जो प्रक्रिया है चयन के प्रत्याशी घोषित करने के बाद जल्दी चुनाव मैदान में जाएंगे.
यह भी पढ़ें:-
उत्तराखंड के कई इलाकों में भूकंप के झटके किए गए महसूस, घरों से बाहर निकले लोग