Ghazipur News: अब्बास अंसारी के पैतृक घर पहुंची चित्रकूट पुलिस, निकहत अंसारी मामले पर की पूछताछ
Nikhat Ansari News: पूछताछ को लेकर अब्बास अंसारी के चाचा व पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि पुलिस अब्बास और निकहत के बारे में पूछताछ करने आई थी जबकि वो उनके पास ही हैं.
Chitrakoot News: चित्रकूट जेल (Chitrakoot Jail) में मऊ विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) से मिलने गई उनकी पत्नी निकहत अंसारी (Nikhat Ansari) के मामले में चित्रकूट में मुकदमा दर्ज है. इस मामले में चित्रकूट पुलिस आज गाजीपुर (Ghazipur) के मोहम्मदाबाद स्थित मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास फाटक पर आज अचानक पहुंच गई. इस दौरान गाजीपुर पुलिस और कई महिला कांस्टेबल भी थे. सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) के आवास पर भारी मात्रा में पुलिस पहुंचने पर चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने निकहत अंसारी वाले में मामले में परिवार व अन्य सदस्यों से पूछताछ भी की.
पुलिस की पूछताछ को लेकर अब्बास अंसारी के चाचा व पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने बताया कि चित्रकूट पुलिस अब्बास अंसारी और निकहत के बारे में पूछताछ करने आई थी जबकि अब्बास और निकहत पुलिस के पास ही हैं. इससे पहले रविवार देर शाम को पुलिस की टीम निकहत के ड्राइवर नियाज के पैतृक घर हमीरपुर में भी छापेमारी की थी. इस दौरान बांदा, चित्रकूट और हमीरपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की थी. पुलिस ने नियाज के पिता और चचेरे भाई को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. इस पूरी कार्रवाई को काफी सीक्रेट रखा गया है.
निकहत से मिला था आपत्तिजनक सामान
निकहत अंसारी को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया था जब वो चित्रकूट जेल में बंद अपने पति अब्बास अंसारी से अवैध तरीके से प्राइवेट रूम में मुलाकात कर रही थी. छापेमारी के बाद ये बात सामने आई कि वो अक्सर इसी तरह अब्बास से मिलने जेल आती है. इसमें जेल प्रशासन के भी कई अधिकारी मिले हुए थे. गिरफ्तारी के बाद पुलिस को निकहत के पास से दो मोबाइल फोन और विदेशी करंसी समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ था. इसके बाद अब्बास अंसारी को कासगंज की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'मिट्टी में मिला दूंगा' वाले बयान पर भड़के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, सीएम योगी के लिए कही ये बात