Nikhat Ansari News: चित्रकूट जनपद (Chitrakoot) में निकहत अंसारी और उसके ड्राइवर नियाज के पुलिस रिमांड का आज दूसरा दिन है. निकहत अंसारी और उसके ड्राइवर नियाज से पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस में रखकर लगातार पूछताछ की जा रही है. जिसमें एसटीएफ, एसओजी और पुलिस के कई बड़े अधिकारी निकहत अंसारी और उसके ड्राइवर को अलग-अलग कमरे में रखकर लगातार कल से उससे पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन आज रिमांड के दूसरे दिन एसटीएफ और पुलिस अधिकारी निकहत अंसारी और उसके ड्राइवर को एक ही कमरे में बैठा कर कल पूछे गए प्रश्नों के उत्तर पर आज क्रॉस चेक कर रहे हैं. जिस पर निकहत अंसारी और उसके ड्राइवर फंसते हुए नजर आ रहे हैं. 


इसके साथ ही लखनऊ से आई टेक्निकल सपोर्ट टीम ने निकहत अंसारी के मोबाइल फोन का लॉक खोल लिया है. मोबाइल फोन का डाटा रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं चित्रकूट पुलिस और एसटीएफ की मदद लेने के बाद ईडी की भी मामले की जांच कराने में मदद ले सकती है. सूत्र बता रहे हैं कि आज देर शाम तक ईडी चित्रकूट पहुंचकर निकहत अंसारी और उसके ड्राइवर से पूछताछ कर सकती है. इसके साथ ही पुलिस ने निकहत अंसारी के ड्राइवर नियाज की अपराधिक हिस्ट्री खंगाली है तो उसके ड्राइवर पर गाजीपुर जिले में दो मुकदमे दर्ज हैं जो बलवा और रिश्वत लेने के बताए जा रहे हैं.


UP Politics: क्या कई सपा नेता होंगे बीजेपी में शामिल? ओम प्रकाश राजभर के दावे पर भूपेंद्र चौधरी ने दिए संकेत


पुलिस देर शाम छापा मार सकती है
इसके साथ ही पुलिस निकहत अंसारी की मदद करने वाले और जहां वह अपना ठिकाना बनाए हुए थी उन सभी जगहों पर पुलिस देर शाम छापा मार सकती है. इसके साथ ही पुलिस टीम ने निकहत अंसारी से कई प्रश्न किए हैं जिसमें निकहत अंसारी से बिना सिग्नेचर किए हुए जेल के अंदर जाने का प्रश्न किया तो निकहत अंसारी ने इस प्रश्न का जवाब ना देते हुए गोल मटोल कर दिया. हालांकि जेल में बंद अब्बास अंसारी से मिलने वाले लोगों को कई नामों का जिक्र किया है.