Varanasi News: आज के समय में हर कोई घर के सपने आप देखता है और उसे पूरा करने का भरपूर प्रयास करता है, लेकिन काशी में सपनों के सौदागर सक्रिय हैं. ये लोगों को कागजी सपने दिखा रहे हैं और पैसे ऐंठ रहे हैं. वहीं वाराणसी कमिश्नरेट ने अब इन पर निगहबानी शुरू कर दी है और इन पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
चेतगंज थाना क्षेत्र में नीलगिरी इंफ्रा लिमिटेड ऑफिस के बाहर लगे बोर्ड पर मात्र 1100 रुपये में फ्लैट बुक कराने का दावा इस ग्रुप के लोग करते हैं. फिलहाल यह दावा सिर्फ और सिर्फ कागजों पर है वाराणसी कमिश्नरेट को इस ग्रुप के ठगी रवैये के दो दर्जन मामलों की शिकायत कई प्रदेशों से आई है. जिसके बाद नीलगिरी ग्रुप के तीन लोगों के खिलाफ धारा 409 और 420 के तहत मामला दर्ज हो चुका है और एमडी विकास सिंह उनकी पत्नी रितु सिंह और सहयोगी प्रदीप यादव को गिरफ्तार किया है.
आपको बता दें कि वाराणसी में हर कोई रहना चाहता है. शायद यहीं वजह है कि यहां पर जमीनों और फ्लैट के रेट आसमान छुते हैं. वाराणसी के इस बिल्डिंग ग्रुप ने यूपी के बाहर भी लोगों को अपना शिकार बनाया है. एसएचओ चेतगंज परमहंस ने बताया है कि मामले अलग-अलग हैं, कई शिकायतों में तो इन्होंने दूसरे की जमीन को अपना बताकर जमीन बेच दी है.
इनकी कम्पनी रेरा में रजिस्टर नहीं है लेकिन ऑफ़र का सपना लोगों को छलने के लिए दिखा लेते हैं. वाराणसी कमिश्नरेट ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है कई और नाम सामने आने वाले हैं. सपनों के इन सौदागरों से सावधान रहने की जरूरत है. बिना सोचे समझे और जांच किये कहीं जमीन की बुकिंग का जाल आपको भी अपने बीच मे न फंसा ले लिहाजा सतर्क रहने की जरूरत है पुलिस अब ऐसे जालसाजों पर कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ेंः
यह भी देखेंः