बरेली, एबीपी गंगा। भुता इलाके में बीसलपुर रोड़ पर बुधवार को हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। मृतकों में पांच महिलाएं, दो पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं। दरअसल, कैलाश नदी के पुल पर सीमेंट से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी फिर इसके बाद वो ओमनी वैन से जा भिड़ा। हादसा इतना जबरदस्त था कि वैन के परखच्चे उड़ गए।
ट्रक ने पहले बाइक को टक्कर मारी। इस टक्कर में बाइक सवार दंपति की मौत हो गई। इसके बाद ट्रक ने वैन में जबरदस्त टक्कर मारी। वैन में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ घायल हो गए। बताया जा रहा है बीसलपुर निवासी परिवार बरेली में एक निजी अस्पताल में भर्ती एक मरीज को देखने आये थे और लौटते हुए रास्ते में ये भीषण हादसा हो गया।
इस हादसे में एक ही परिवार के 26 साल की शवा, 25 साल की शीवा, तीन महीने का बच्चा हुसैन, मुन्नी, इरम की मौत हो गई। इसके अलावा बाइक सवार रुचि श्रीवास्तव की मौत हो गई जबकि उसके पति संदीप को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, गुरुवार को संदीप की मौत हो गई। हादसे में वैन चालक युनुस की भी मौके पर मौत हो गई।
हादसे की खबर लगते ही पुलिस प्रसासन के आला अधिकारी एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसपी ग्रामीण डॉ संसार सिंह, सीओ, एडीएम स्थानीय भुता थाना पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
युनूस अली, ड्राइवर वैन
हुसैन (3 महीना) पुत्र जाबिर
शबा (26) पुत्री इकरार
शिवा (25) पत्नी शालू
मुन्नी
इरम
रुचि श्रीवास्तव
संदीप श्रीवास्तव