प्रयागराज. जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या में और इजाफा हुआ है. हंडिया तहसील के बहादुरपुर ब्लॉक में आसपास के गांवों में जहरीली शराब पीने से मंगलवार को चार और लोगों की मौत हो गई. मृतकों का आंकड़ा अब 9 पहुंच गया है. मंगलवार रात बींदा गांव के छोटेलाल कनौजिया, संग्राम पट्टी के रामजी, पर्वतपट्टी के सूबेदार यादव और मंडुआडीह के कल्लू कनौजिया की मौत हो गई. वहीं, इससे पहले सोमवार को बींदा के अजय कुमार गुप्ता, खदेरू कनौजिया, सराय मंसूर के विमल कुमार, संग्राम पट्टी के शोभनाथ, दुसौती की सुशीला की मौत हो गई थी.
मामले की जांच के लिए बनी कमेटी
जहरीली शराब से मौतों को खारिज करने वाला प्रशासनिक अमला बैकफुट पर आ गया है. डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है. मामले की जांच एडीएम प्रशासन और एसपी गंगापार की 2 सदस्यीय टीम करेगी.
बता दें कि एसपी गंगापार धवल जैसवाल ने जहरीली शराब से मौत की घटना से इनकार किया था. उन्होंने सभी लोगों की मौतों की वजह अलग-अलग बताई थी. जबकि परिजनों ने मौत के पीछे जहरीली शराब बताई थी. डॉक्टर भी जहरीली मिथाइल अल्कोहल को वजह बता रहे थे.
ये भी पढ़ें: